Panchayat Election-2021: जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के दूसरे चरण के लिए मतदान कल

-Panchayat Election-2021: 12 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल
-Panchayat Election-2021: केंद्र, राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार करवाए जाएंगे चुनाव

जयपुर। Panchayat Election-2021: प्रदेश के चार जिलों (बारां, कोटा, श्रीगंगानगर और करौली) में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के दूसरे चरण के लिए बुधवार को प्रातः 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए आवश्यक सभी व्यवस्था कर ली हैं।
12 लाख से ज्यादा मतदाता डाल सकेंगे वोट
चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 4 जिलों में 12 लाख 72 हजार 911 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 6 लाख 68 हजार 514 पुरुष, 6 लाख 4 हजार 382 महिला व 15 अन्य मतदाता हैं। दूसरे चरण में 12 पंचायत समितियों के 240 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषदों निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए 827 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जबकि  2 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए 1580 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

READ MORE: ‘फाइव फोल्ड’ स्ट्रेटजी की कड़ाई से पालना कर कोविड संक्रमण के प्रसार को किया जा सकता है नियंत्रित

कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील
Panchayat Election-2021: मेहरा ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं। मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की।
मतगणना जिला मुख्यालयों पर 21 दिसंबर को
गौरतलब है कि इन चुनावों के तृतीय चरण के लिए 18 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा।

KNOW MORE: Panchayat Election-2021