राज्य सरकार आम जन को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए कृत संकल्पित


जयपुर। Health facility: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि राजस्थान प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने वाला देश का प्रथम राज्य है। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का ओर अधिक विस्तार करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना चलाई गई है जिसके तहत  हर पात्र परिवार को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज के साथ बीमा कवर होगा। 

मीणा सोमवार को अलवर के राजगढ उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नीमला में श्रीमती प्रभाती देवी-रामजीलाल शर्मा द्वारा दान दी गई भूमि में लगभग 2 करोड 11 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की आधारशिला एवं ग्राम पंचायत बीगोता में नव क्रमोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक कान्ती प्रसाद मीणा द्वारा राज्य सरकार को संकट के समय में बचाने में बहुत बडा योगदान दिया है तथा वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विश्वास पात्र विधायकों में से एक है। वो जो कहेंगे विभाग के सभी कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर, किसान का अब पैसे के अभाव में भी सरकार निःशुल्क इलाज कराएगी। इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा ली गई है। 

Health facility : उन्होंने चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन लोगों नेे कोरोना की दूसरी डोज नहीं लगवाई है उन्हें अभियान चलाकर प्रेरित कर कोरोना की दूसरी डोज का कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश भी फ्री इलाज, फ्री दवाई व फ्री जांच की सुविधा हर नागरिक को मिले।

इसके तहत राज्य में लगभग 400 प्रकार की दवाई निःशुल्क मिलेगी और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालय में इलाज की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि थानागाजी क्षेत्र में कान्ती प्रसाद मीणा एक विकास पुरूष हैं जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विश्वास पात्र हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक सहित अन्य विकास कार्यों में थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। 

READ MORE: ‘फाइव फोल्ड’ स्ट्रेटजी की कड़ाई से पालना कर कोविड संक्रमण के प्रसार को किया जा सकता है नियंत्रित

इस अवसर पर थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के सहयोग से थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कौर कसर नहीं छोडी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या का जल जीवन मिशन के तहत निदान करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मैं दो बार निर्दलीय विधायक चुना गया तथा जनता की सेवा ही मेरा कर्तव्य है। उन्होंने आमजन को विश्वास दिलाया कि जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना सबसे ज्यादा थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं। कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख श्रीमती ललिता मीणा ने अपने विचार रखे। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकट में जन सहयोग से निर्मित चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण किया। 

समारोह में स्थानीय जन प्रतिनिधि अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अनेक समाज सेवी समारोह में उपस्थित थे। 

इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर ने नीमला कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। 

KNOW MORE HEALTH FACILITY