Panchayati Raj Election: प्रचार में सक्रिय हुए प्रत्याशी व समर्थक, खुलने लगे चुनाव कार्यालय

गंगापुरसिटी। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किए जाने के बाद उम्मीदवार प्रचार की में जुट गए हैं। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवारों ने अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में प्रचार शुरू कर दिया है। प्रचार-प्रसार के लिए उम्मीदवारों के द्वारा पोस्टर व बैनर भी तैयार कराए जा रहे है। इसयके चलते ग्रामीण क्षेत्र में पोस्टर-बैनर नजर आने लगे है। इसके अलावा उम्मीदवार व समर्थक भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सक्रिय हो गए हैं। कांगे्रस, भाजपा व बसपा संगठन पदाधिकारी भी चुनाव को लेकर सक्रिय है। मतदान का दिन नजदीक आने के साथ ही प्रचार कार्य में तेजी आने की संभावना है। गौरतलब है कि पंचायत समिति क्षेत्र में सदस्यों के चुनाव के लिए 26 अगस्त को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। पंचायत समिति के 23 वार्डों में सदस्य चुनाव में 92 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है। 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर मतगणना होगी।