पंचायतीराज संस्था चुनाव: प्रचार-प्रसार में झोंक रहे ताकत, गांव-गांव सम्पर्क पर जोर

Panchayati Raj Institution Elections: गंगापुरसिटी। जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार में तेजी आ गई है। प्रत्याशियों व समर्थकों के अलावा राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारियों की ओर से भी अपने दल के उम्मीदवारों के पक्ष में जनसम्पर्क किया जा रहा है। प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई गई है। इसी के तहत ग्रामीण क्षेत्र में जनसम्पर्क को आगे बढ़ाया जा रहा है।
कांग्रेस की ओर से विधायक रामकेश मीना और भाजपा की ओर से पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर पंचायतीराज चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। दोनों ही नेता पंचायत समिति क्षेत्र में अपने-अपने दल के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों के समर्थन प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं। इसके लिए उनके जनसम्पर्क को लेकर कार्यक्रम भी जारी किए जा रहे हैं।

READ MORE: राजस्थान की अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें

वहीं प्रत्याशियों व समर्थकों की ओर से गांव-गांव अपने पक्ष में सम्पर्क पर जोर दिया जा रहा है। प्रत्याशी वार्ड क्षेत्र के गांवों में सम्पर्क करने में जुटे हैं। प्रत्याशियों के रिश्तेदार भी चुनाव में भागीदारी निभाने को लेकर सक्रिय है। गौरतलब है कि पंचायत समिति क्षेत्र में प्रथम चरण में 26 अगस्त को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है, प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। प्रमुख राजनीतिक दल प्रत्याशियों के बीच निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी मौजूदगी दर्शा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पंचायत समिति सदस्य के लिए 23 वार्डों में 92 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें कांग्रेस, भाजपा व बसपा प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है।