आदमी जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है- आचार्य सुकुमाल नंदी

विश्व शांति के लिए किया शांति विधान
विधान पूजन में झलकी की श्रद्धा

गंगापुर सिटी। नसिया कॉलोनी स्थित दिगंबर जैन मंदिर नसिया जी में रविवार देर शाम तक जैन धर्मावलंबियों ने शांति विधान मंडल पूजन के दौरान बड़े ही भक्ति भाव के साथ जिनेंद्र भगवान की पूजन-अर्चन करते हुए विश्व शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर विधान पूजन में शान्ती धारा करने का सौभाग्य मानक चंद, नरेंद्र कुमार जैन के परिवार को मिला।
जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष जैन एवं महामंत्री नरेंद्र गंगवाल ने बताया कि मंडल विधान में पात्रों का चयन किया गया, जिसमें सौधर्म इन्द्र विमल जैन, कुबेर इंद्र महावीर जैन, महायज्ञ नायक डॉ. एमपी जैन, चक्रवर्ती राजा रवि कुमार गंगवाल, ईशान इंद्र मनोज कंपाउण्डर, सनत इंद्र कैलाश जैन, मानवेंद्र जगदीश जैन बिछोक्ष वाले बने। जिनेंद्र भगवान के समक्ष जल, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य, दीप, धूप, फल, अर्घ आदि द्रव्य से 120 अर्घ मंडल जी पर अर्पित किए एवं अष्ट कर्मों के दोष के लिए जिन देव की पूजन की।
आचार्य सुकुमाल नंदी गुरुदेव के सानिध्य में पंडित राकेश जैन भोपाल वालों ने मंत्रोचार के साथ एवं कैलाश चंद संगीतकार की मधुर धुनों के साथ पूजन के दौरान केसरिया वस्त्रों में सजे-धजे इंद्र इंद्राणी ने जिनेंद्र देव के समक्ष भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए भगवान की वंदना की।
इस अवसर पर आचार्य श्री सुकुमाल नंदी जी ने उपस्थित जैन धर्मावलंबियों से प्रवचन के दौरान कहा कि मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है। उच्च कुल में जन्म लेने के बाद यदि मनुष्य अपने कर्मों को नहीं सुधारता है तो उसका मानव जन्म लेना व्यर्थ है। मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस बात को हमें ध्यान रखना चाहिए। जिनेंद्र भगवान एवं गुरुओं के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर अपने मोक्ष मार्ग को प्रशस्त करना चाहिए, तभी मानव का कल्याण होगा। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष पांड्या, नरेंद्र गंगवाल, कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या, प्रवीण गंगवाल, मनोज गोधा, शिखर चंद जैन, रूपेंद्र जैन, प्रेम चंद पटवारी, रतन लाल गोधा, अरविंद जैन, मनोज गोधा, राजेश गंगवाल, विमल जैन गोधा, मनोज कंपाउंडर, अभिनंदन जैन, प्रवीण रेल्वे वाले, देवेंद्र जैन पांड्या, सतीश जैन, डॉ. प्रकाश सेठी, डॉ. आईपी जैन, डॉ. एमपी जैन, सुमेर चंद जैन, रमेश जैन सोनी, डॉ. मनोज जैन, बाबूलाल जैन, मंगल जैन, पीसी जैन फूड इंस्पेक्टर, राजकुमार जैन, महावीर गोधा, सुनील जैन, आलोक जैन, अशोक पाटनी, मनोज विनायका, नरेन्द्र जैन, अरिहंत बोहरा, कैलाश चंद जैन, नीलेश जैन सहित सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित थे।