जाटव समाज ने किया 125 प्रतिभाओं का सम्मान

गंगापुर सिटी। जिला जाटव समाज सुधार समिति के तत्वावधान में ग्राम पंचायत फुलवाडा पेपट में समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भजन लाल जाटव गृह राज्य मंत्री राजस्थान सरकार थे। विशिष्ट अतिथि बैंक अधिकारी किशोरी लाल, डॉ. उमेश चंद जाटव रहे। मंच का संचालन मदनमोहन ने किया।
समारोह की शुरूआत डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर हुआ। समिति पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। अतिथियों ने समाज की 125 प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेेंटो देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही उन्नति कर सकता है। शिक्षा हमारी जीवन शैली को बदल सकती है। उन्होंने समाज के लोगों से अपनी-अपनी बालिकाओं को पढ़ाने एवं संबंल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान डॉ. मनोहर सिंह महूकलां, रामसिंह मोर्य, सुखनंदन, श्यारोली, रमेश व्याख्याता, रामेश्वर, समय सिंह, राम भरोसी, सियाराम भालपुर, रामचरण मेडी, बाबूलाल, हरदयाल रायपुर, बाबूलाल, मुरारी सरपंच, रामधन, पूरण चंद, अमरसिंह, अतर सिंह, सुरेश मचेटिया, बाबू लाल, भीमसेन, मोहन लाल, हरिसिंह, हरफूल, मुरारी लाल, रामजी लाल, दिनेश, हरिसिंह, राजकुमार, दिलीप कुमार, सुगन लाल, रामस्वरूप, रामचरण, रमेश सालोदिया, शिवचरण पार्षद आदि मौजूद थे।