
गंगापुर सिटी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वाणिज्यकर विभाग के कार्यालय कर भवन में मंगलवार सुबह पौधारोपण किया गया। राज्य कर अधिकारी डॉ. आशीष कुमार शर्मा के जन्मदिवस के मौके पर वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में जामुन के पौधे का रोपण किया। पौधे की सुरक्षा की दृष्टि से ट्री गार्ड भी लगाया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त देशराज सिंह कुशवाह, सहायक आयुक्त माया मीना, राज्यकर अधिकारी राजेन्द्र गौत्तम, शशिकांत शुक्ला, सहायक लेखाधिकारी प्रकाश चंद गुप्ता, कर सहायक प्रकाश अग्रवाल सहित सभी कार्मिक मौजूद थे।