प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 31 जनवरी को नए साल में सुबह 11 बजे पहली बार रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के साथ संवाद करेंगे। मन की बात कार्यक्रम का यह 63वां संस्करण है। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी, डीडी पर लाइव सुना जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर पेज और भाजपा के ट्विटर और फेसबुक पेज पर भी इसे सुना जा सकता है। इसका प्रसारण नरेंद्र मोदी एप पर भी किया जाएगा। मोबाइल फोन पर इस कार्यक्रम को सुनने के लिए 1922 नंबर पर मिस्ड कॉल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी का यह कार्यक्रम तब हो रहा है, जब राजधानी नई दिल्ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं ठीक एक दिन बाद यानि 1 फरवरी सोमवार को देश का आम बजट भी पेश किया जाना है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों समेत अन्य मसलों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा भी खोल रखा है।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कोविड-19 टीकाकरण पर भी अपनी बात रख सकते हैं।
संसद में सार्थक चर्चा हो और संसद सुचारू रूप से चले, इसके लिए शनिवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी। साथ ही किसान संगठनों को भी संदेश दिया था कि चर्चा फिर से शुरू की जानी चाहिए। सरकार आज भी अपने प्रस्ताव पर कायम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप उस प्रस्ताव पर सोच विचार कर लें, मैं आपके एक फोन कॉल का इंतजार कर रहा हूं। इस महत्वपूर्ण विषय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में अपनी बात रख सकते हैं।