गंगापुर सिटी। दवा प्रतिनिधि ईकाई गंगापुर सिटी का प्रथम अधिवेशन आज दोपहर 1 बजे अग्रवाल धर्मशाला में होगा।
यूनियन ईकाई सचिव नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि गंगापुर सिटी, हिण्डौन व करौली में करीब 200 दवा प्रतिनिधि है। विगत 25 वर्षों के संघर्ष के बाद पहली बार वर्ष 2021 में गंगापुर सिटी को स्वतंत्र ईकाई का दर्जा प्राप्त हुआ है।
प्रथम अधिवेशन में राजस्थान दवा प्रतिनिधि यूनियन के प्रदेश प्रभारी राकेश गालब शिरकत करेंगे। गालब ही गंगापुर सिटी ईकाई के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष व वार्ड 22 पार्षद कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल) होंगे।