पीएमएसएमए दिवस मनाया: गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जांच और उपचार सुविधा

करौली। गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने के लिए सभी राजकीय चिकित्सकीय संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जांच व उपचार की सुविधाएं प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेशचंद मीना ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजन में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के गुर बताकर पोषण के बारे में जानकारी दी गई। पीएमएसएमए दिवस पर गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लम्बाई, एचआईवीए आदि जांच की गई। साथ ही चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं को गर्भ में पल रहे शिशु की देखभाल से भी अवगत कराया गया। डॉ. मीना ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जाता है। इससे गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने में मदद मिल सकेगी।