अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया जैसलमेर जिले का दौरा, ग्रामीण अंचलों मेंं लोक स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत से हुए रूबरू,अस्पतालों की व्यवस्थाओं मेें सुधार लाने पर दिया बल,कोविड संक्रमण की रोकथाम तथा ईलाज के लिए सभी स्थानों पर बेहतर प्रबन्धन के निर्देश
जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा कोरोना मरीजों के समुचित ईलाज की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के साथ ही इस दिशा में जागरुकता संचार गतिविधियों के व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन पर जोर दिया है और सभी संबंधितजनों भाव से दायित्व निर्वाह का आह्वान किया है।
चिकित्सा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शनिवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए विभिन्न चिकित्सा संस्थाओं के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी नोख, सीएचसी नाचना, पीएचसी मादासर, चीनू, बोडाना सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों तथा कोविड केयर सेंटर्स का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सुविधाओं में विस्तार को लेकर प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों की हौसला आफजाई की तथा मरीजों की कुशलक्षेम पूछी।
सरकार के चौतरफा प्रयास जारी
शाले मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश सरकार इस महामारी से निपटने तथा लोगों की जीवन रक्षा के लिए चौतरफा विभिन्न स्तरों पर युद्धस्तरीय प्रयासों में जुटी हुईं है और इसमें कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। हर विषय को पूरी गंभीरता के साथ लेकर त्वरित यथोचित कार्यवाही की जा रही है।
स्वास्थ्य सेवाओं को किया जा रहा सुद्वढ़
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वस्थ रखने के लिए प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत गंभीर हैं और पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहे हैं। राजस्थान सरकार का पूरा प्रयास है कि प्रदेश में ईलाज में कमी की वजह से किसी को भी जान न गंवानी पड़े। इसी मंशा के चलते वे विभिन्न अस्पतालों के निरीक्षण का दौर जारी है और जहां कहीं सुविधाओं व संसाधनों में कमी है, वहां इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।
हर कहीं हो बेहतर प्रबन्धन
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की कमी की वजह से किसी मरीज की मौत नहीं होनी चाहिए। हर क्षेत्र में चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं तथा सेवाओं का बेहतर प्रबन्धन होना चाहिए और इनमें कहीं कोई कमी नहीं होनी चाहिए। प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों का दायित्वा है कि वे निरन्तर मोनिटरिंग करते हुए लोक स्वास्थ्य सेवाओं को हर समय चुस्त-दुरुस्त बनाए रखें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए।
कोरोना से बचने-बचाने में समर्पित सहभागिता निभाएं
उन्होंने आमजन से अपील की कि कोरोना संक्रमण की दूसरी घातक लहर से बचने और बचाने का दायित्व हम सभी का है और इसलिए यह जरूरी है कि जो भी गाईड लाईन तथा नियम-निर्देश जारी किए गए हैं उनका पूरा-पूरा पालन सुनिश्चित करने में हम पीछे नहीं रहें तथा अपने क्षेत्रों में इस बारे में व्यापक लोक चेतना संचार में भागीदारी निभाएं।
हर क्षेत्र में ईलाज की सुविधा मुहैया हो
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीजों को कोई परेशानी न हो, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयों आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि क्षेत्र के लोगों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शनिवार को नोख के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही कोरोना बचाव व रोकथाम की गतिविधियोंं के बारे में जानकारी ली।
नोख में एम्बुलेंस को दिखाई हरी झण्डी
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कोविड चिकित्सा से संबंधित गतिविधियों के बारे में गहन निरीक्षण किया तथा तमाम व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। शाले मोहम्मद ने नोख सीएचसी को ऑक्सीजन कांसन्ट्रेटर सौंपे तथा गोदावरी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा दी गई एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर इसे जनता की सेवा में समर्पित किया।
इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बताया कि मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में परेशानी की शिकायतें को देखते हुए पोकरण में दो दिन पहले दो एंबुलेंस एवं अब नोख में एक एंबुलेंस की सुविधा दी गई है। इससे क्षेत्र के लोगों को इस महामारी के विकट समय में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में कम समय लगेगा और समय पर समुचित ईलाज हो पाएगा।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था चौबीस घण्टे उपलब्ध रखने के कड़े निर्देश दिए और इसके लिए सीएचसी नोख के साथ ही नाचना में ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन भेंट की। उन्होंने नोख में सीबीसी मशीन शुरू करने के निर्देश दिए व कहा कि इनसे स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूती प्राप्त होगी।
उपखण्ड अधिकारी राजेश विश्नोई ने क्षेत्र में कोरोना जागरुकता तथा कोविड-19 से संबंधित चिकित्सा एवं परामर्श प्रबन्धों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।पीएचसी मादासर का निरीक्षण, डॉक्टर गायब मिला, एफआईआर के निर्देशअल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को मादासर पीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां का चिकित्सक गैर हाजिर मिला। मंत्री ने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें सामने आया कि रजिस्टर में हस्ताक्षर तो हैं मगर डॉक्टर नदारद।
इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए मंत्री ने ड्यूटी के प्रति लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई एवं एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से रोजाना मौतें हो रही हैं। इसके बावजूद चिकित्सक अपने कार्य के प्रति गंभीर नहीं हैं, जबकि इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत डॉक्टरों की है।