रेलकर्मियों को 20 हजार मास्क बांटेगी WCREU

गंगापुर सिटी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (WCREU) कोटा मंडल द्वारा सभी रेलकर्मचारियों को मास्क वितरण का आयोजन प्रारंभ किया है, यूनियन ने 20 हजार मास्क वितरित करने का लक्ष्य बनाया है।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि यूनियन द्वारा जब से कोरोना महामारी का दौर प्रारंभ हुआ है, तब से रेलकर्मचारियों व उनके परिवारजनों को इस कोरोना महामारी की रोकथाम तथा इससे बचने हेतु कार्य करती आ रही है, चाहे वह भोजन वितरण का कार्यक्रम हो या रेलवे कॉलोनियों को सेनेटाईज करने का काम हो, यूनियन द्वारा समय समय पर रेलकर्मचारियों के हितों के लिये कार्य कर रही है।
इसी श्रृंखला में सम्पूर्ण कोटा मंडल के रेलकर्मचारियों के लिये मास्क वितरण का आयोजन रखा गया है।
जिसमें कोटा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समस्त विभागों जैसे लेखा विभाग, रनिंग विभाग, वाणिज्य विभाग, कल्याण निरीक्षण विभाग, आरपीएफ काउंटर, स्वागत कक्ष, सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग, इंजीनियरिंग सहित समस्त मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रत्येक रेलकर्मचारियों को 400 मास्क का वितरण किया गया। पूरे कोटा मंडल में प्रत्येक रेलकर्मचारियों के लिये 20 हजार से अधिक मास्क का वितरण किया जायेगा।
जैन ने बताया कि गंगापुर के भी रेलवे के सभी विभागों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन की ओर से शीघ्र ही मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।