जनजाति छात्र सम्मेलन संपन्न, रैली निकाल किया सीएए का समर्थन

गंगापुर सिटी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत का जनजाति छात्र सम्मेलन सोमवार को शिवम मैरिज गार्डन में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व टोडाभीम विधायक रमेश चंद्र मीणा थे। विशिष्ठ अतिथि प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी, प्रांत अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव, डॉ. बिहारी लाल मीणा, संयोजक मन्नू लाल मीणा, पूर्व सभापति हरिप्रसाद बौहरा थे। वक्ताओं ने शिक्षा पर जोर देते हुए विद्यार्थी परिषद की ओर से जनजाति विद्यार्थी परिषद की ओर से जनजातियों के हितों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इसके बाद नहर रोड स्थित शिवम मैरिज हॉम से सीएए के समर्थन में सभी छात्रों ने रैली निकाली। रैली नहर रोड, गुलकंदी स्कूल, ओसवाल चुंगी, फव्वारा चौक, कचहरी रोड, व्यापार मण्डल, पुरानी अनाज मंडी, फवारा चौक होते हुई नहर रोड शिवम मैरिज गार्डन पर पहुंची। छात्रों ने सीएए के समर्थन में जमकर की नारेबाजी करते हुए इसका स्वागत किया और में ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए देश हित में बताया। कार्यक्रम में दर्शन सिंह गुर्जर, समाजसेवी मदन मोहन आर्य, छात्रसंघ अध्यक्ष एसपी बरियारा, संयुक्त सचिव आशा बाई गुर्जर, भगवत सिंह, नगर मंत्री सीताराम गुर्जर, जितेंद्र छिपा जिला संयोजक सहित सैकड़ों छात्र व अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद थे।
गंगापुर सिटी। जनजाति रैली को भगवा झण्डी दिखाकर रवाना करते अतिथि एवं रैली में शामिल छात्र।