
सवाई माधोपुर। श्रावण मास के अवसर पर विद्युत लोको ट्रिप शेड में रेल कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण करके श्रावणी महोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर ट्रिप शेड की प्रभारी वरिष्ठ खंड इंजीनियर इति उपाध्याय स्टेशन अधीक्षक एवं बेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा आरपीएफ थाना प्रभारी मानसिंह आई पी एफ वरिष्ठ खंड इंजीनियर रेल पथ रामकेश मीणा वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन वरिष्ठ खंड इंजीनियर विद्युत रामसिंह मीणा वरिष्ठ खंड इंजीनियर कैरिज आशीष मीणा वरिष्ठ खंड इंजीनियर कार्य संजय मीणा जूनियर इंजीनियर हरसहाय मीणा कार्यालय अधीक्षक लक्ष्मी चंद मीणा, राकेश मीणा देशराज, प्रकाश मीणा, अब्दुल कलाम दिनेश, रजत ,राम जी ,सपना मीणा बनवारी सोनू सहित दर्जनों कर्मचारीयों अपने हाथों से विद्युत लोको ट्रिप शेड के बगीचे में विभिन्न प्रकार के दो दर्जन से अधिक पौधे लगाए।
