सवाई माधोपुर। कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए 21 से 30 जून तक प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में इसकी तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने रविवार को उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में अभियान के जिला सहायक प्रभारी और जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार, एडीएम बीएस पंवार, सवाईमाधोपुर एसडीएम रघुनाथ, सवाईमाधोपुर बीडीओ रामवतार मीणा, सवाईमाधोपुर नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने समारोह स्थल, बैठक स्थल तथा वीसी रूम का निरीक्षण कर तैयारियॉं देखी, प्रचार सामग्री लगाने के लिये विस्तृत दिशा-निर्देश भी दिये।
जिला कलेक्टर ने बताया कि अभियान के जरिए आमजन को यह समझाने का प्रयास किया जाएगा कि कोरोना के प्रति सावधानी ही उनके जीवन को खतरे से बचा सकती है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा सोमवार को सुबह 11 बजे अभियान का डिजिटल लॉन्च किया जायेगा। इसमें जिलेभर के पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों सहित हजारों लोग वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली और प्रभारी सचिव श्रेया गुहा भी जिला मुख्यालय पर मौजूद रहकर अभियान में शामिल होंगे। जिला स्तरीय जागरूकता अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अपरान्ह तीन बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव कोरोना जागरूकता रथ तथा मोबाईल ओपीडी वेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे तथा कोरोना जागरूकता प्रचार सामग्री का विमोचन करेंगे। इस अवसर पर आमजन को रोगप्रतिरोधक काढा आयुर्वेद विभाग की ओर से पिलाया जायेगा।
इसके बाद जिला प्रभारी मंत्री जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना के संक्रमण की स्थिति के साथ-साथ गैर-कोविड बीमारियों की स्थिति, क्वारंटाइन सेंटरों पर व्यवस्थाएं, पेयजल आपूर्ति, मनरेगा कार्योें, टिड्टी नियंत्रण अभियान आदि की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। बैठक से पूर्व जिला प्रभारी मंत्री पत्रकार वार्ता कर जिले में इस अभियान के संचालन, कोरोना प्रसार रोकने के लिये किये गये प्रयासों की जानकारी देंगे ।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना से रोकथाम से जुड़ी सभी तरह की पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। वेंटीलेटर्स, आइसोलेशन वार्ड, पीपीई किट, एन-95, थ्री लेयर मास्क सहित सभी तरह की बचाव सामग्री की कोई कमी नहीं है लेकिन यदि जिले के लोग कोरोना के प्रति लापरवाह हो जाएंगे तो कोरोना प्रदेश के लिए खतरा बन सकता है। इसीलिये यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिलेभर में चल रहे अभियान के अन्तर्गत शनिवार और रविवार को लगाये गये पोस्टर, पैम्फलेट, सनपैक आदि की फोटो, वीडियो का अवलोकन किया तथा अभियान से जुडे कार्मिकों की प्रशंषा की।