कोरोना वायरस के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए
सोमवार को जागरूकता शपथ ली जाएगी
सवाई माधोपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना को महामारी घोषित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए विभिन्न प्रकार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के फलस्वरूप गत दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के सम्भावित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 21 जून से 30 जून तक विशेष जागरूकता अभियान चलाकर इस महामारी के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष अभियान में गांव-ढाणियों, वार्डो एवं मौहल्लों तक लोगो को इस महामारी से बचाव के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जायेगा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि अभियान के तहत जिले में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जागरूकता के लिए नवाचार किए जाएंगे। कलेक्टर ने बताया कि 22 जून को सभी राजकीय कार्यालयों में कोरोना जागरूकता शपथ दिलाई जायेगी। 23 जून को सभी निजी औद्योगिक इकाईयों के कार्यालय, फैक्ट्री, कृषि उपज मण्डी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना शपथ दिलाई जायेगी एवं मास्क वितरण किया जाएगा , 24 जून को सार्वजनिक उद्यानो, पार्को में प्रचार सामग्री वितरण एवं वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना के बारे में जागरूक करना, आयुर्वेद विभाग द्वारा काढा पिलाने का कार्य किया जायेगा। इसी प्रकार 25 जून को स्कूली विद्यार्थियों की कोरोना जागरूकता संबंधी चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का विषय “कोरोना-सावधानी पूरी, डर जीरो” (ब्लॉक स्तरीय) आदि कार्यक्रम होंगे।
26 जून को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका समूह की महिलाएं, उपखण्ड मुख्यालय पर किसी एक सड़क या कार्यालय परिसर में “कोरोना हारेगा, सवाई माधोपुर जीतेगा” स्लोगन या कोरोना जागरूकता मांडना बनायेंगी, 27 जून को लावारिस गौवंश को सामाजिक संगठनों के सहयोग से चारा खिलाया जायेगा। इसी प्रकार 28 जून को निजी व सरकारी वाहनों पर जागरूकता संबंधी स्टीकर लगाने का कार्य किया जायेगा तथा 29 जून को जिला/ब्लॉक स्तर पर साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा । 30 जून को जागरूकता अभियान समापन समारोह होगा, जिसमें कोरोना योद्धाओं एवं जागरूकता अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान होगा। जिला कलेक्टर पहाड़िया ने जिले में निर्धारित कार्ययोजना अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करवाने के लिए समग्र रूप से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार उपखण्ड स्तर पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को अभियान प्रभारी नियुक्त किया है, जो अभियान की प्रगति से जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) को नियमित रूप से अवगत करायेंगे। इस सम्बंध में पूर्व में जारी निर्देशों, आदेशों के साथ ही निम्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।