गंगापुर सिटी। प्राइवेट बस स्टैंड के पास दिलीप सिंह पेट्रोल पंप के मालिक बाबा लक्ष्मण सिंह नरूका ने करीब 20 दुकानदारों का 2 माह का किराया स्वप्रेरणा से माफ किया।
दिलीप सिंह पेट्रोल पंप के परिसर के मालिक लक्ष्मण सिंह नरूका, गोविंद सिंह नरूका, जितेन्द्र सिंह नरूका ने दुकानदारों का स्वप्रेरणा से 2 माह का किराया करीब 70 हजार रुपए माफ किया।
आज सभी दुकानदार एकत्रित होकर दुकान मालिक के घर पहुंचे और माला एवं साफा पहनाकर उन सभी का स्वागत किया एवं कृतज्ञता जाहिर की। इस मौके पर दुकानदारों ने कहा कि कोराना संकट की घड़ी में किराया माफ ी से हम लोगों की काफी मददगार साबित होगी।
इस मौके पर लक्ष्मण सिंह नरूका ने कहा कि संकट की घड़ी में वे सभी दुकानदारों के साथ खड़े हुए हैं। क्योंकि दुकानदार और मालिक का संबंध परिवार की तरह होता है।
इस मौके पर लक्ष्मणसिंह नरूका, गोविंद सिंह नरूका, दीपक सिंह नरूका, जितेंद्र सिंह नरूका, देवेंद्र सिंह, सुभाष, गोविंद पेंटर, इंद्रेश मिस्त्री, चाँद मिस्त्री, शादिक भाई, ज्योति मिस्त्री, भोलू सहित अनेक दुकानदार मौजूद थे।