कोरोना संकट में भामाशाहों के बढ़े हाथ, 5 लाख रुपए की राशि जुटाई

गंगापुर सिटी। नवीन अनाज मण्डी में हनुमान जी के मन्दिर पर शनिवार दोपहर को व्यापारियों की बैठक गंगापुर सेवा समिति अध्यक्ष विधायक रामकेश मीना एवं समिति के सदस्यों के साथ हुई। जिसमें मण्डी के समस्त व्यापारियों द्वारा सेवा समिति को सहयोग देने की बात रखी। उन्होंने सेवा समिति को 2 लाख 51 हजार रुपए सहयोग राशि देने की पेशकश की। इस पर समिति अध्यक्ष विधायक रामकेश मीना द्वारा सभी व्यापारियों से हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि व्यापार मण्डल एवं सेवा समिति का उद्देश्य सामाजिक कार्य करना है एवं पीडि़त मानव की सेवा का उदेश्य है। ऐसे में एक संस्था द्वारा दूसरी संस्था से पैसा लेना न्यायोचित नहीं है। इस अवसर पर विधायक मीना ने कहा कि वे व्यापारी, मजदूर, पल्लेदार, किसानों की समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं। व्यापार मण्डल यदि कोई भी सामाजिक कार्य में गंगापुर सेवा समिति का सहयोग लेना चाहती है, उसके लिए वे तैयार हैं।
इस मौके पर सेवा समिति के कार्य से प्रेरित होकर व्यापारियों ने सहयोग राशि की घोषणाएं की। फर्म रामेश्वरप्रसाद महेशचन्द, सीताराम बनवारी, कौशल संगीता बौहरा, हनुमान बाबूलाल नारौली वाले, बालकृष्ण खाद बीज भण्डार 51-51 हजार रुपए, वर्धमान हॉस्पिटल व केशव डेयरी ने 1 लाख 11 हजार 111 रुपए-1 लाख 11 हजार 111 रुपए की आर्थिक सहायता दी। एस.बी.आई. बैंक की मुख्य शाखा प्रबन्धक जी. एल. मीना एवं स्टॉफ की ओर से नकद 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
इस अवसर पर सन्तोष दुबे, हनुमान लोहे वाले, वीरेन्द्र अग्रवाल, गिरधारी ठेकेदार, व्यापार मण्डल अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता, बाबूलाल नारौली वाले, दिनेशचन्द धौलेटा, गिरधारी धौलेटा, सतीष पीलौदा, हरिप्रसाद बौहरा, मदनलाल बूरा वाले, राजकुमार आदि व्यापारीगण एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।