लॉकडाउन के दौरान अनुमत गतिविधियों को लागू करने में निर्देशों की कडाई से पालना की जाए

कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर सोशल  डिस्टेंसिंग एवं एडवाइजरी के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए
सवाई माधोपुर।
लॉकडाउन के दौरान जिले में 20 अप्रेल से अनुमत गतिविधियों को लागू करने तथा दिए गए निर्देशों की पालना के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर पहाडिया ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन के दौरान अनुमत गतिविधियों को लागू करने में निर्देशों की कडाई से पालना की जाए तथा सोशल डिस्टेंस्टिंग एवं एडवाईजरी की अक्षरशः पालना करवाई जाए।
बैठक में कलेक्टर ने 20 अप्रेल से अनुमत गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि पूरी सावधानी, सतर्कता एवं समन्वय के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने जिला रसद अधिकारी से आपात स्थिति के लिए पांच सौ पैकेट सूखी रसद सामग्री एवं प्रत्येक उपखंड अधिकारी स्तर पर 200 पैकेट सूखी रसद सामग्री के तैयार एवं आरक्षित रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आपात स्थिति के लिए सामग्री वितरण के लिए वाहनों का चिन्हिकरण रखने, रसोई गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही होम डिलीवरी करने वालों के पास आदि बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सप्लाई चेन बनी रहे, इसके लिए कोई थोक विक्रेता सप्लाई नहीं कर रहा है या ओवर प्राइसिंग, ब्लेक मेलिंग कर रहा है तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए। बैठक में कलेक्टर पहाडिया ने कहा कि बीस अप्रेल से ग्रामीण क्षेत्र या अन्य स्थानों पर अनुमत कार्य प्रारंभ किए जा सकते है। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग, नियमों की पालना करवाई जाए, साथ ही जिले के बाहर से श्रमिक किसी भी स्थिति में नहीं आएंगे। आदेशों एवं एडवाईजरी की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए। ग्राम एवं पंचायत स्तरीय कमेटियां राशन डीलर के यहां राशन वितरण को वेरिफाई करे तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य कार्यालयों में नियमों के अनुसार एक दिन में एक तिहाई कार्मिक बुलाएं जाएं। कार्मिकों के आने के दिन रोटेशन से तय कर आदेश जारी किए जाए। कार्मिक अपना मुख्यालय नहीं छोडे, आवश्यकता पडने या बुलाए जाने पर आदेश की पालना करें।
कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विभाग की गतिविधियों, उपकरणों एवं आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार नगर परिषद के अधिशासी अभियंता को गली मोहल्लों में हाइपो क्लोराइड का छिडकाव करवाने, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के संबंध में एफसीआई तथा डीआर कॉपरेटिव से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने किसानों समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने में परेशानी नहीं हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से पेयजल आपूर्ति की सुनिश्चितता रखने, ब्लीचिंग एवं अन्य आवश्यक संसाधनों के संबंध में जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी मशीनरी से जिले के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी रखे तथा इसकी सूचना चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन को दी जाए। सूचना तंत्र मजबूत रहे। कलेक्टर ने जिले में सघन आबादी वाले क्षेत्रों में रैंडम सैंपल व स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार क्वारंटाइन केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखने, एंबुलेंस, नाकों को जीपीएस से जोडने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को अनुमत निर्माण कार्याे के संबंध में निर्देश दिए तथा कहा कि सिस्टेमेटिक हो, बाहर की लेबर नहीं आए तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाए। इसी प्रकार बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को बिजली के संसाधनों के रखरखाव, मरम्मत कार्य के संबंध में निर्देश दिए। मरम्मत के लिए पावर कट हो तो इसकी सूचना उपभोक्ताओं को दी जाए। इसी प्रकार सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को बांध एवं अन्य कार्याे के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में भामाशाहों से अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त करने के संबंध में निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर पहाडिया ने सभी अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय एवं सतर्कता के साथ कार्य करें, जिससे जिले में कोरोना के खिलाफ लडी जा रही इस लडाई को जीत सके।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, एडीएम भवानी सिंह पंवार, आरएए बी.एल.रमन ने भी विचार व्यक्त किए तथा अनुमत गतिविधियों के संबंध में निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, पीएमओ डा.बी.एल.मीना,एसडीएम सवाईमाधोपुर रघुनाथ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।