धूमधाम से मनाया जाएगा राम जन्मोत्सव, कार्यकर्ताओ को सौंपी जिम्मेदारी

गंगापुर सिटी। बैठक में मौजूद हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता।

गंगापुर सिटी। विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, हिंदूवादी संगठन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों की बैठक बालाजी चौक मंदिर के समीप हुई। भगवान श्री राम एवं भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके बैठक की विधिवत शुरुआत की गई। बैठक के प्रारंभ में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सभी लोगों ने आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर के अपने-अपने विचार एवं सुझाव दिए। साथ ही संगठनात्मक चर्चा करते हुए संगठन के कार्य को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचाने पर जोर दिया एवं आगामी दिनों में होने वाले हिंदू नव वर्ष एवं राम जन्म उत्सव की तैयारियों को लेकर के विशेष चर्चा की गई। आगामी 25 मार्च 2020 को भारतीय नव वर्ष हिंदू नववर्ष की शुरुआत होगी, जिसमें हिंदूवादी संगठन एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से एवं भव्य तरीके से आतिशबाजी करके रोली का तिलक लगाकर एवं प्रसादी वितरित करके मंदिरों में पूजा अर्चना करके मनाया जाएगा।
सभी कार्यकर्ताओं के घरों पर भगवा ध्वज लहराया जाएगा एवं युवा पीढ़ी को हिंदू संस्कृति के बारे में एवं हिंदू नव वर्ष के बारे में बताया जाएगा, जिससे कि पाश्चात्य संस्कृति को छोड़कर हिंदू नव वर्ष पर सभी युवा बढ़ चढ़कर के भाग लें एवं आने वाला भविष्य युवाओं के कंधों पर है, इसलिए वह अपनी संस्कृति एवं धर्म को समझे एवं भारतीय संस्कृति की परंपराओं के अनुसार आगे बढ़े।
25 मार्च 2002 को बालाजी चौक मंदिर पर रामधुनी करते हुए तीन रामभक्त शहीद हुए थे, 25 मार्च को 2020 को बालाजी चौक मंदिर प्रांगण पर राम भक्त शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने 2 अप्रैल 2020 रामनवमी के उपलक्ष में राम जन्म उत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। साथ ही उसकी तैयारियों पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी। अभी से प्रचार-प्रसार में जुट जाने का आह्वान किया एवं अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने का आह्वान किया। राम भक्तों ने कहा कि 500 वर्षों से सभी राम भक्तों को जिस अयोध्या की पावन भूमि में राम मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण का सपना सभी भक्तों का था वह सपना साकार होता हुआ दिख रहा है और 2 अप्रैल 2020 को भव्य राम मंदिर की मंदिर निर्माण की कार्य भी शुरू होगा।
सुप्रीम कोर्ट एवं केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले का हम सभी स्वागत करते हैं। प्रखंड मंत्री मदन मोहन गुप्ता ने बताया कि बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। हर प्रखंड प्रखंड पर बैठक आयोजित करके राम जन्मोत्सव को भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम गंगापुर शहर में किया जाएगा, जिसमें सर्व समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल किया जाएगा।
बैठक में बजरंग दल जिला संयोजक सुरेश गुर्जर, प्रखंड अध्यक्ष नरेश सोनी, प्रखंड मंत्री मदन मोहन गुप्ता, सह मंत्री शांतिलाल सैनी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण पारीक, समाजसेवी दर्शन सिंह गुर्जर, राकेश बजरंगी, छैल बिहारी, दीपू चौबे, सनी गुप्ता, धर्म सिंह, लक्ष्मण, विष्णु चौबे, मोनू शर्मा, राजपाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।