Ravichandran Ashwin की पत्नी ने उन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने मेलबर्न में जीत के बाद अश्विन की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि करीब 10 साल से उन्होंने अश्विन को इतना खुश नहीं देखा।
नई दिल्ली
भारतीय ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin मेलबर्न में टीम इंडिया की जीत के बाद काफी खुश हैं। उनकी पत्नी पृथ्वी अश्विन का कहना है कि उन्होंने अश्विन को इतना खुश कभी पहले नहीं देखा। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावसकर सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया।
ऐडिलेड में टीम इंडिया को जिस तरह से हार मिली उसके बाद मेलबर्न की जीत ने भारतीय टीम का हौसला काफी बढ़ाया होगा। भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच में सटीक गेंदबाजी की। दोनों पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 200 के पार नहीं जाने दिया। भारतीय टीम के चोटी के स्पिनर अश्विन ने मैच में पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
आर Ravichandran Ashwin ने मैच के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑर्नस बोर्ड के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘जब आपकी कमर दीवार से लगी हो तो कमर टिकाकर दीवार के सपॉर्ट को इन्जॉय कीजिए। पूरी टीम ने बहुत अच्छा खेल दिखाया यह एक शानदार जीत थी।’ इस फोटो में उन्होंने मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा को टैग किया है।
तस्वीर को पृथ्वी अश्विन ने शेयर किया। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘अश्विन ने कई टेस्ट मैच खेले और जीते हैं। मैंने हर मैच के बाद उन्हें देखा है या उनसे बात की है। लेकिन मैंने उन्हें इतना खुश, संतुष्ट और रिलैक्स (क्या मैं ऐसा कह सकती हूं) नहीं देखा। बीते 10 साल में इतनी मुस्कुराहट के साथ उनकी आंखों में इतनी चमक मुझे कभी नहीं दिखाई दी।’
परिवहन विभाग(Transport Department) द्वारा लाई जा रही है एमनेस्टी योजना: परिवहन मंत्री