रिश्ते हुए शर्मसार: भाभी-देवर में अवैध संबंध, बड़े भाई ने नींद में ही छोटे भाई का गला धारदार हथियार से काटा

badhtikalam.com बारां। जिले के नारेड़ा गांव में 23 सितंबर को खेल में मिली दौलतराम की लाश के मामले में पुलिस द्वारा बुधवार को खुलासा कर किया गया। मामले में मृतक का सगा बड़ा भाई प्रेमचंद ही आरोपी निकला है। जिसने मृतक के अपनी पत्नी (भाभी) से प्रेम संबंध होने का कारण धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी। वहीं, मृतक की तीन माह पहली ही शादी हुई थी। जिसके पत्नी पीहर में ही रह रही थी। पुलिस ने बताया कि मृतक दौलतराम के दो भाई हैं, एक बड़ा प्रेमचंद और एक छोटा रणजीत। 24 सितंबर को छोटे भाई रणजीत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 23 सितंबर को दौलतराम खाना खाकर खेत में सोने गया था। जिसकी अलगे दिन सुबह लाश मिली। जिसकी गर्दन पर तीन से चार वार के निशान थे। जिसके बाद दौलतराम को अस्पताल लेकर पहुंचे जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की घई।

पुलिस को मृतक के बड़े भाई की हरकतें संदिग्ध लगीं

इस दौरान जांच में पुलिस को मृतक के बड़े भाई प्रेमचंद की हरकतें संदिग्ध लगीं। जिससे पूछताछ की गई तो पहले मना करता रहा। पुलिस द्वारा कुछ तथ्य सामने आरोपी टूट गया, उसने अपना गुनाह कबूल लिया। जिसमें उसने बड़े भाई दौलतराम के अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने की बात बताई।

भाभी से थे अवैध संबंध

पूछताछ के दौरान आरोपी प्रेमचंद ने बताया कि मृतक दौलतराम गांजे के नशे का आदी था। साथ ही उसकी हरकतें भी ठीक नहीं थी। इस दौरान अपनी भाभी से ही अवैध संबंध बन गए। आरोपी प्रेमचंद के कई बार दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। दोनों को समझाया भी, लेकिन दौलतराम नहीं माना। जिसके कारण सोते हुए धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।

इस खबर के अलावा देश-विदेश, प्रदेश व आसपास खबरों से अपडेट रहने के लिए बढ़ती कलम की एप का लिंक क्लिक करें और डाउनलोड करें..

👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam