समीक्षा बैठक: उपखण्ड अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

गंगापुर सिटी। उपजिला कलेक्टर कार्यालय में उपखंड स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया। बैठक में संलग्न उपस्थिति पत्र के अनुसार विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए। बैठक मे विभागवार विभाग मे चल रहे कार्यों की उपखण्ड अधिकारी के द्वारा समीक्षा की गई।
बैठक में विद्युत विभाग गंगापुर सिटी द्वारा रोड लाईट के लिए डाले जा रहे फेज वायर का विवरण उपलबध करवाने कि कितनी दूरी तक किन-किन स्थानों पर फेजवायर डाल दिया गया है और किन-किन स्थानों पर फेज वायर डाला जाना है। सहायक अभियंता ने बताया कि पंचायत राज विभाग द्वारा जेजेवाई योजना के विद्यत बिलों का पैसा जमा नहीं कराया जा रहा है। इस पर विकास अधिकारी को जेजेवाई योजना का पैसा जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया। विद्युत विभाग लीज रेन्ट की राशि जमा करवाने की कार्यवाही करे।
नगर परिषद क्षेत्र मे अवैध रूप से बजरी संग्रहण नहीं होवे। यदि किन्हीं स्थानों पर बजरी का संग्रहण किया जा रहा हो तो सम्बधित भूमिधारी के विरूद्ध कार्यवाही करें। रीको एरिया गंगापुर सिटी मे नाली निर्माण की समस्या का समाधान शीघ्रताशीघ्र किया जावे। नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी में स्थित समस्त वार्डों मे सफाईकर्मियों की सूची, जमादारों की सूची, इंचार्ज की सूची आगामी बैठक से पूर्व इस कार्यालय मे भिजवाई जावे। नगर परिषद क्षेत्र मे बिना भूमि रूपान्तरण के कॉलोनियॉ नहीं काटी जावे। यदि भूमि रूपान्तरण करवाये बिना अवैध कॉलोनियां विकसित की जाती है तो इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावे। अवैध निर्माण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। सार्वजनिक शौचालयों की सफाई नहीं होने के सम्बन्ध में संवेदक के विरूद्ध की गई कार्यवाही से अवगत करावें। पीएचईडी विभाग द्वारा कराई जा रही सड़कों के मरम्मत कार्यों का नगर परिषद के सहायक अभियंता से गुणवत्ता की जांच की जाकर प्रत्येक साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जाँच रिपोर्ट के साथ उपस्थित होवें। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कर्मचारी कॉलोनी से उदेई बाईपास तक होने वाले सड़क निर्माण मे पूर्ण गुणवत्ता का ध्यान रखा जावे। आम नागरिक को परेशानी नहीं होवे, इस प्रकार से कार्य किया जावे।
अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग गंगापुर सिटी पीएचईडी द्वारा मुख्य सड़कों पर की जा रही मरम्मत की गुणवत्ता जांच करें और जांच रिपोर्ट प्रत्येक बैठक में साथ में लेकर आवें। इसी प्रकार सहायक अभियंता नगर परिषद गंगापुर सिटी पीएचईडी द्वारा कॉलोनी में की जा रही सड़क मरम्मत के कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर जॉच रिपोर्ट भिजवाएं। चिकित्सा विभाग के बीसीएमओ द्वारा खाली भूखण्डों की सूची जहां पर पानी का भराव रहता है, प्रस्तुत की गई। सूची को सहायक अभियंता नगर परिषद गंगापुर सिटी को दिए जाकर भूखण्ड मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश दिये गए। जलदाय विभाग को गत बैठक मे दिये गये निर्देशानुसार गर्मी के मौसम से पूर्व पीएचईडी, विकास अधिकारी पंचायत समिति एवं नगरपरिषद गंगापुर सिटी अपने-अपने विभाग के हैण्डपम्पों का सर्वे कर सूची तहसीलदार गंगापुर सिटी को प्रस्तुत करें और गर्मियों से पूर्व किसी भी हालात मे खराब पडे हुए हैण्डपम्पों को सही करवावें। जलदाय विभाग और आयुक्तनगर परिषद आपस मे विचार-विमर्श कर अगामी दो दिवस मे चूलीगेट गंगापुर सिटी मोक्षधाम वाले रास्ते पर सड़क निर्माण कार्य करवायें। सड़क का निर्माण कितनी-कितनी दूरी का किस-किस विभाग द्वारा किया जाना है यह दोनों विभाग आपसी स्तर पर तय करके सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ करें। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जावे। गर्मियों के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जावे ताकि टैंकरों द्वारा पेयजल परिवहन की आवश्यकता नहीं पडे। चम्बल परियोजना में खराब हुए दोनों पम्पों को शीघ्र से शीघ्र चालू करवाने की कार्यवाही की जावे। वजीरपुर के खातीपुरा स्कूल के लिए पेयजल की व्यवस्था की जावे। पंचायती राज नरेगगा के तहत किये जाने वाले कार्यों की सूची भिजवाई जावे। जिन विद्यालयों में शौचालय नहीं है, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ऐसे विद्यालयों की सूची विकास अधिकारी पंचायत समिति गंगापुर सिटी को देवें तथा विकास अधिकारी ग्राम पंचायतों के माध्यम से इन विद्यालयों में शौचालय के निर्माण की कार्यवाही शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करावें। पंचायतराज द्वारा सरकारी विद्यालयों में किये जा रहे विकास कार्यों के विवरण की सम्बधित संस्था प्रधान को जानकारी दी जावे। एनओएलबी के कार्यों मे प्रगति लाई जावे। बैठक के अंत मे सिकाईडिकोन संस्थान सवाई माधोपुर द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के सम्बन्ध मे बताया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी गंगापुर सिटी द्वारा बेटी जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित जाने के निर्देश दिए गए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी विद्यालयों मे शौचालयों की स्थिति, बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय आदि का विवरण उपलब्ध करवाएं। बालिकाओं के लिए वितरण किये जाने वाले सेनेटरी नेपकीन बिलकुल निशुल्क है। कुछ आशा सहयोगिनी द्वारा इस सेनेटरी नेपकिन के रूपये लिए जाने की शिकायत प्राप्त होती है। इस सम्बन्ध मे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी गंगापुर सिटी इस पर निगरानी रखें तथा कार्मिक द्वारा सेनेटरी नेपकिन के वितरण मे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जावे।
विद्यालयों में शिकायत पेटिका का संधारण किया जावे तथा शिकायतों को कमेटी के समक्ष रखा जाकर उन पर कार्यवाही की जाए। ग्राम पंचायत द्वारा प्रत्येक माह की 5 व 20 तारीख को होने वाली ग्राम सभाओं मे ग्राम में जन्मी बेटियों के परिवारों को बुलाया जाकर उन्हे ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रशस्ति पत्र व प्रमाण-पत्र दिया जावे। उपखण्ड अधिकारी ने सभी विभागों को प्रत्येक साप्ताहिक बैठक मे अपने विभागों मे किये गये कार्यों की साप्ताहिक रिपोर्ट बैठक मे साथ में लाने, सभी विभाग अपने अपने कार्यालयों मे स्थापित टेलीफोन को चालू रखें यदि किसी प्रकार की खराबी होवे तो उसे दूर कराया जाए। प्रत्येक मंगलवार सुबह 11 बजे आयुक्त नगर परिषद गंगापुर सिटी शाखा प्रभारियों के साथ तथा प्रत्येक बुधवार को तहसीलदार गंगापुर सिटी, ऑफिस कानूनगों, गंगापुर सिटी व तलावड़ा, समस्त गिरदावरों तथा महूकलां, खानपुर बड़ौदा, उदेईकलां, गंगापुर सिटी, तलावड़ा के पटवारियों के साथ उपस्थित होवें।