Rinku Sharma हत्या मामले में 5 अरेस्ट, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने किया ये बड़ा खुलासा

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र में 24 साल के रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हत्या (the killing) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रिकूं शर्मा को कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

रिंकू शर्मा हत्याकांड ( Rinku Sharma massacre) पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि 10 फरवरी को देर शाम मंगोलपुरी इलाके में एक रेस्तारां में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए कुछ लड़के पहुंचे थे। वहां पर झगड़ा हो गया। आरोपियों की पहचान मेहताब, जाहिद, जादुद्दीन और इस्लाम के तौर पर हुई थी। परिजनों का कहना है कि रिंकू की हत्या इस वजह से की गई कि वो इलाके में जय श्री राम के नारे लगाता था। 5 अगस्त 2020 रिंकू ने राम मंदिर बनने की खुशी में श्रीरम रैली निकाली थी। हालांकि, जब ये सवाल पुलिस से किया गया तो उन्होंने कहा कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं।

रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की मां राधा शर्मा ने कहा कि 30-40 लोग आए थे। लाठी डंडे और चाकू लेकर पहुंचे लोगों ने रिंकू पर वार कर दिया। जब मारा था तब भी वो जय श्रीराम के नारे लगा रहा था। मेरा बेटा बजरंग दल से जुड़ा हुआ है इसलिए बार-बार हमको धमकी देते थे। पुलिस का कहना है कि घर के पास ही रिंकू अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया हुआ था। उस दौरान वहां पर झगड़ा हो गया। इसके बाद वो चले गए और दोबारा रिंकू के घर लौटे आरोपितों ने रिंकू को चाकू लगा दिया। अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।