वेदी प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण देने का दौर जारी

रथ यात्रा के मार्ग के लिए प्रशासन से की वार्ता
गंगापुर सिटी.
सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में 7 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक दिगंबर जैन मंदिर नसिया जी में होने वाले श्रीमद् जिनेंद्र वेदी प्रतिष्ठा एकलशारोहनशण विश्व शांति महायज्ञ एवं रथयात्रा महोत्सव में भाग लेने के लिए जैन समाज के पदाधिकारियों एवं आमंत्रण वितरण समिति के सदस्यों द्वारा जैन बंधुओं के घर-घर जाकर आमंत्रण देने का क्रम आज भी जारी रहा। आज इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने उपजिला कलक्टर अनिल चौधरी एवं पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीणा को आमंत्रण पत्रिका देकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया। साथ ही रथ यात्रा मार्ग के बारे में चर्चा की। रथ यात्रा मार्ग पर पडऩे वाले रास्ते को सही करवाने एवं अतिक्रमण आदि को हटवाने, आवश्यक पुलिस व्यवस्था हेतु निवेदन किया गया।
सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष सुभाष जैन पांड्या एवं महामंत्री नरेंद्र गंगवाल ने बताया कि 8 दिसम्बर को महोत्सव के दौरान सुबह 8 बजे आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से बालाजी चौक, चौपड़, खारी बाजार, देवी स्टोर चौराहा, व्यापार मंडल चौराहा, महेश टॉकीज, गल्र्स स्कूल, राजकीय चिकित्सालय, कोलीपाडा होते हुए दिगंबर जैन मंदिर नसिया कॉलोनी तक रथ यात्रा निकाली जाएगी ।
यात्रा में स्थानीय एवं बाहरी जैन बंधु शामिल रहेंगे साथ ही दिगंबर जैन साध्वी संघ भी यात्रा के दौरान साथ रहेगा। इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ मनोज जैन, अरिहंत जैन, जगदीश जैन, नरेंद्र गंगवाल, सुभाष जैन पांड्या सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

1 दिसंबर को महावीर जी से गंगापुर के लिए हुआ दिगंबर जैन साध्वी संघ का मंगल विहार

वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के आमंत्रण पत्रिका का सृष्टि भूषण माताजी ने किया विमोचन

वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में सानिध्य प्रदान करने के लिए परम पूज्या 105 आर्यिका सृष्टि भूषण माता जी का सत्संग मंगल विहार 1 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तक होगा।
महोत्सव के मीडिया प्रभारी नरेंद्र जैन नृपत्या ने बताया कि आज महोत्सव की आहार-विहार समिति के प्रभारी डॉ मनोज जैन, दिगंबर जैन समाज के पूर्व महामंत्री अरिहंत जैन बोहरा, प्रचार प्रभारी विकास जैन, मोनू, आलोक जैन सहित समिति के कई सदस्यों ने श्री महावीरजी में आर्यिका माताजी सृष्टि भूषण माताजी से श्रीफल भेंट किया। इस दौरान आर्यिका माता जी ने महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का विधिवत विमोचन किया। महोत्सव के आयोजन के लिए अपना आशीर्वाद दिया।
जैन समाज की महिलाएं भी वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी में जुटी
वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में दिगंबर जैन समाज की महिलाओं की भी सक्रिय भूमिका रहेंगी। आज जैन धर्मशाला में सकल दिगंबर जैन समाज की महिलाओं की जनरल मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें मोनिका जैन को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति का प्रभारी बनाया गया। साथ ही श्रीमती शिल्पी गोधा, सुनीता जैन कठूमर, प्रीति जैन सोनी, ममता गंगवाल, रेखा पांड्या, दीपिका पांड्या, अभिलेखा गंगवाल, रुचि जैन सोनी एवं दीप्ति जैन को समिति में शामिल किया गया। मीटिंग में समाज की वरिष्ठ महिला सदस्य अंजना जैन, मनोरमा जैन, मुन्नी जैन काला, सुनीता भाव, मुन्नी गोधा, सुशीला गोधा, अभिलेखा, प्रीति, रुचि सोनी, उर्वशी गंगवाल, बेबी गोधा, रेखा पांड्या, दीपिका पांड्या सहित दर्जनों महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्या, भजन संध्या, रथ यात्रा, घट यात्रा, मंगल प्रवेश, भोजन व्यवस्था, पूजन व्यवस्था आदि में भरपूर सहयोग करने का भी निर्णय लिया।