गंगापुर सिटी। समीपवर्ती गांव बिनेगा में ग्रामीणों ने गांव के विकास एवं शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए बिनेगा विकास समिति का गठन किया। समिति की पहली बैठक बिनेगा के घोडे देव स्थान पर हुई, जिसमें गांव के पंच-पटेल, युवा सहित गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
समिति के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए समिति का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक पद पर रामननाथ मीना, लक्ष्मी चंद मीना, डॉ. कुंजी लाल मीना को चुना गया। अध्यक्ष पद पर तेजराम मीना को, महासचिव पद पर जती सिंह मीना को, कोषाध्यक्ष गौरी लाल मीना को चुना गया। कार्यकारिणी में शिवदयाल मीना, रूपचंद मीना, नरेश मीना, सुरेश मीना, कुम्हेर मीना, योगेश मीना, हरकेश पटेल, लक्ष्मण पटेल, दिलीप कुमार मीना, राजेश मीना, महेन्द्र मीना, विजय मीना, जलसिंह मीना, सत्तार खान, राजेन्द्र मीना, बृजेश मीना, त्रिलोक मीना, शेर सिंह मीना, मुकेश मीना एवं रामदयाल मीना को लिया गया है। समिति ग्राम विकास एवं स्कूल विकास सहित कई प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर लाभांवित करेगी।