Sarkari Naukri : इण्डियन रेलवे फिर दे रहा है नौकरी का मैका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

Sarkari Naukri 2020: रेलवे में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं। पूर्व रेलवे ने हावड़ा डिविजन स्थित ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर और नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट (स्टाफ नर्स) के कुल 50 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों के लिए पूर्व रेलवे द्वारा व्हाट्सएप या टेलीफोन के माध्यम से इंटरव्यू लिया जाएगा। उम्मीदवार 31 मई तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। 
पदों का नाम- कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर और नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट (स्टाफ नर्स) के पद 
पदों की संख्या- कुल 50 पद पदों का विवरण
कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर (CMP) – 10 पद
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट (स्टाफ नर्स)- 40 पद
योग्यता
कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर के पद के लिए उम्मीदवारों के पास MCI रजिस्ट्रेशन के साथ MBBS/MD की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट (स्टाफ नर्स) के पद के लिए उम्मीदवारों के पास GNM/B.Sc/M.sc Nursing की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा पूर्व रेलवे के नियमानुसार निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तिथि- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 मई, 2020 
इंटरव्यू की तिथि- 2 जून, 2020
आवेदन कैसे करें- सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.er.indianrailways.gov.in पर जाकर अधिसूचना डाउनलोड कर उसे पढ़े। समस्त जानकारी से अवगत होकर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।आवेदक आवेदन प्रक्रिया को 31 मई, 2020 को या उससे पहले पूरा कर लें। जान लें किसी प्रकार की त्रुटि हो जाने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। 
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।