गंगापुर सिटी। रेलवे के निजीकरण के खिलाफ वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन द्वारा मनाए जा रहे हैं जन आंदोलन के तहत बुधवार को रेलवे कॉलोनी स्थित यूनियन कार्यालय में शाम 5 बजे रेल बचाओ देश बचाओ संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन एवं मंडल सह सचिव श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी में भाग लेने के लिए शहर के बुद्धिजीवियों, बार एसोसिएशन, व्यापार मंडल, रेल विकास समिति, छात्र संगठन, राजनीतिक संगठन, पत्रकार संगठन, सामाजिक संगठन, पेंशनर्स एसोसिएशन, राज्य कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, असंगठित क्षेत्र की मजदूर यूनियनों, एसटी एससी ओबीसी वर्ग, महिला संगठनों आदि के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि रेलवे के निजीकरण से रेलवे के कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में होने वाला है लेकिन इससे रेल में प्रतिदिन यात्रा करने वाले लगभग ढाई करोड़ यात्रियों की सुविधाएं भी छिनने वाली है। इसके लिए जरूरी है कि समाज के सभी वर्ग आम जनता भी भारतीय रेल को निजीकरण से बचाने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन में सहभागिता निभाएं।
मंडल सह सचिव श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि आमजन के विचार जानने के लिए ही इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी शहर के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वह संगोष्ठी में भाग लेकर इस कार्यक्रम से जुड़ें।