सवाई माधोपुर स्थापना दिवस: 19 व 20 जनवरी को होंगे विभिन्न आयोजन

Sawai Madhopur Foundation Day: विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन एवं जन सहभागिता के संबंध में की चर्चा

सवाई माधोपुर। Sawai Madhopur Foundation Day: सवाई माधोपुर का स्थापना दिवस 19 एवं 20 जनवरी 2022 को आयोजित होगा। इसके लिए तैयारी बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।  
बैठक में कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सुझाव रखा कि स्थापना दिवस ऐसे कार्यक्रम रखे जिससे सवाई माधोपुर की समृद्ध विरासत एवं कला संस्कृति को बढावा मिले तथा लोग इसे जान सके। कलेक्टर ने इसके लिए सवाई माधोपुर नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि सवाई माधोपुर की प्रमुख सडकों के किनारे बने मकानों, दुकानों एवं कार्यालयांें के लिए नियमों के अनुसार कलर थीम तय की जाए। नगर के प्रमुख चौराहों, मुख्य सडक की साज-सज्जा एवं सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारियां दी जाए। साइनेज बोर्ड लगाए जाएं जो एकरूप हो।
जिला कलेक्टर ने हाइवे एवं प्रमुख सडकों पर क्षतिग्रस्त साइनेज की मरम्मत करवाने या नये स्थापित करने के लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये तथा प्रमुख स्थानों पर बने स्पीड ब्रेकर को सही करवाने एवं लाइनिंग करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सवाई माधोपुर की समृद्ध विरासत से जुडी सामग्री का संकलन करने, प्रमुख मार्गाे पर पौधरोपण कर एकरूपता से ट्री गार्ड लगाने एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां देकर कार्यक्रम एवं उत्सव को स्मरणीय बनाने के सुझाव दिए।

READ MORE: मिलावटी और अवधिपार सामग्री बेचने वालों की सूचना देने तथा प्रमाणित होने पर मिलेगा 51 हजार रू का ईनाम

Sawai Madhopur Foundation Day: बैठक में सवाई माधोपुर उत्सव के तहत 19 जनवरी को रन फॉर सवाईमाधोपुर का आयोजन, इसी दिन सुबह त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथम्भौर में महाआरती का आयोजन किए जाने पर चर्चा की गई। इसके बाद राजीव गांधी म्यूजियम में फोटो प्रदर्शनी का आयोजित किए जाने के संबंध में बात की गई। नगरपरिषद परिसर में स्थित शहर के संस्थापक सवाई माधोसिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में सवाईमाधोपुर के इतिहास का वाचन तथा यहा की कला संस्कृति की जानकारी देने के संबंध में भी सुझाव दिया गया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में शोभा यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गई। ग्रामीण खेल कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजन सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिषद सीईओ उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी, पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया, यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, डीएफओ जयराम पांडे, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, एसीएफ अरविन्द झा, सीडीईओ मिथलेश शर्मा, सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

KNOW MORE: सवाई माधोपुर स्थापना दिवस