Sawai madhopur News: कोविड-19 की इस भीषण महामारी में जहाँ एक तरफ सभी लोग घरों में है वहीं हमारे देश के चिकित्साकर्मी 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे कोरोना वॉरियर्स का हौंसला बढ़ाने के लिए रविवार को अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा एवं युवक संघ व श्री महर्षि गौतम सोशियल ग्रुप सवाईमाधोपुर के पदाधिकारियों ने सिटी डिस्पेंसरी शहर सवाईमाधोपुर में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्सेज, स्टाफ का शॉल एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
महासभा युवक संघ के जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम ने बताया कि डिस्पेंसरी मे इंचार्ज डॉक्टर नीलम जैन एवं एलएचवी श्रीमती शीला का गुर्जर गौड़ महासभा के जिला अध्यक्ष रामअवतार कांसल्या द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया। साथ ही महासभा के पदाधिकारियों ने विकाश राणावत, सत्यनारायण, महबूब खान एवं अन्य सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मान स्वरूप दुपट्टे ओढ़ाकर व गिफ्ट भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान महासभा के जिला महामंत्री हनुमान पंचारिया, महासभा के संभाग अध्यक्ष प्रहलाद गौतम, युवक संघ संभाग अध्यक्ष विकास गौतम, युवक संघ जिला उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, जिला महामंत्री मुरली गौतम, जिला मंत्री मोहित गौतम, जिला प्रवक्ता चेतन शर्मा, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी उमेश शर्मा, मनमोहन गौतम, अजय गौतम, धर्मेन्द्र गौतम आदि सदस्य उपस्थित रहे।