सवाई माधोपुर: ऑक्सीजन प्लांट में पांच टन गैस रिफिलिंग की

जिला चिकित्सालय अलर्ट, व्यवस्थाओं को जांचा

Oxygen Plant: सवाई माधोपुर। कोरोना ने आंख दिखाना शुरू कर दिया है। जयपुर के 2 चिकित्सालयों में दो व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे में सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। राज्यभर में एडवाइजरी जारी की गई हैं। राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट की अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) शुभ्रा सिंह के अनुसार सभी कलेक्टर को पत्र लिखकर भारत सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार गाइडलाइन जारी करने के भी निर्देश दिए हैं।

इसी कड़ी में सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय में भी चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जिला अस्पताल प्रशासन ने जिला चिकित्सालय में कोविड संबंधित वार्ड सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया। जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट में लिक्विड गैस रिफिलिंग की गई। यहां स्थापित आक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) की क्षमता 10 टन है जिसमें करीब पांच टन गैस डाली गई। डॉ. अंजनी मथुरिया के अनुसार जिला अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जांच कर ली गई है। सभी क्रियाशील हैं।

READ MORE: Anju-Nasrullah Love Story: मुझे मम्मी का साथ अच्छा लगता है: एरोन

Oxygen Plant

राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट की अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) शुभ्रा सिंह के अनुसार कोविड का नया सब वैरिएंट सॉर्स कॉव-2 जेएन-1 खतरनाक नहीं है। इससे पॉजिटिव हुए करीब 90 प्रतिशत रोगियों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। घर पर ही आइसोलेशन में रहते हुए सामान्य उपचार से इसके रोगी ठीक हो रहे हैं। इससे घबराने या भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। इसके बावजूद सरकार ने अहतियात के लिए मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कमेटी का भी गठन किया है, जो प्रदेश में कोरोना पर काबू करने के लिए काम करेगी।

Oxygen Plant

मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर शिवप्रसाद नकाते के अनुसार प्रदेश के हॉस्पिटल में जांच और दवाइयों सहित अन्य सुविधाओं की जांच और त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 26 दिसंबर को मॉक ड्रिल होगी। इसमें सरकारी सहित प्राइवेट हॉस्पिटल में सैंपल टेस्ट, मेडिसिन, बेड और ऑक्सीजन आदि सुविधाओं की जांच की जाएगी ताकि ग्राउंड पर तैयारियों की वास्तविक स्थिति का पता चल सके।