11 सितम्बर: आज इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर

हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं। हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं। इनमें से कुछ ऐसी अहम खबरें होती हैं, जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है…

उत्तम मीना बने करौली जिला महामंत्री
करौली।
ऑल इण्डिया यूथ कांग्रेस वर्कर्स कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष मनोज बेनीवाल ने जिलाध्यक्ष मनोज सिंह मांची की अनुशंषा पर उत्तम कुमार मीना को करौली जिले का जिला महामंत्री मनोनीत किया है।
उन्होंने संगठन की जिम्मेदारी देते हुए विश्वास जताया कि उत्तम मीना अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए अपने कार्य को पूरी निष्ठा से निभाएगा और संगठन को एक मजबूती प्रदान करेगा।

ट्रैक्टर चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट
गंगापुर सिटी। पत्थर कार्य में लगे 200 ट्रैक्टर ट्रॉली वालों पर परिवहन विभाग द्वारा 20 हजार से 1.50 लाख रुपये तक के जुर्माना नोटिस मिलने से ट्रैक्टर चालक व खान में काम करने वाले मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है ।
ट्रैक्टर-ट्रॉली वालों ने आज पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को परिवहन विभाग द्वारा की जा रही एक तरफा कार्यवाही से अवगत कराया व ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि परिवहन विभाग ने जनवरी 2020, अगस्त 2020 तक का चालान है, यह सभी चालान रोड पर नहीं काटे गए ना ही, इन्हें ओवरलोड ले जाते पकड़ा गया हैं, बल्कि सरकार की हठधर्मिता के चलते चालान घर पर ही भेजे गए हैं।
ट्रैक्टर चालकों का कहना है कि उन्होंने हमेशा 4 टन से कम ही चालान भरा है जो सिंगल डाला लेवल तक ही भरा गया, जिस पर नियमानुसार ई-रवन्ना लेकर माल बेचा, 200 प्रति चक्कर तुलाई व लीज धारक को दिए गए और उन्हीं के चालान काटे गये हैं। उनका कहना है कि जो लोग बिना रवन्ना माल ले जा रहे हैं, उनके चला नहीं काटे गए हैं।
सभी ने पूर्व विधायक से न्याय की मांग की है तथा बताया है कि सरकार के स्तर पर उनकी बात को सुना नहीं जा रहा है । ज्ञापन देने वालों में रूप सिंह मीणा, मेघराज मीणा, समय गुर्जर, पप्पू प्रजापत, घनश्याम शर्मा, शिवदयाल, रामकेश प्रजापत, रमेश, मुकेश, कैलाश बैरवा, सिट्टू मीणा, रामेश्वर शर्मा, बीरबल, संजय, नवाब, ऋषिकेश, पिंटू समस्त लोग उपस्थित थे।

कोरोना की चपेट में पुलिस हेडक्वॉर्टर:एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेंक के अधिकारी सहित 20 अफसर मिले पॉजिटिव
जयपुर।
शहर में स्थित पुलिस हेडक्वॉर्टर में शुक्रवार को 20 अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमें एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेंक के एक अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं। जिन्होंने 8 सितंबर ऑफिस में काम किया था। गौरतलब है कि पीएचक्यू से एक दिन पहले कुल 100 सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 20 संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जा रहा है।
सातवीं आर्थिक गणना के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 17 सितंबर को
सवाई माधोपुर। सातवीं आर्थिक गणना के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 17 सितंबर को सुबह साढे दस बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में होगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में सूचनाओं के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है।

पंचायती संस्था पंच-सरपचं चुनाव के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
सवाई माधोपुर।
पंचायती राज संस्थाओं के जिले में शेष रहे बामनवास पंचायत समिति की 38 एवं सवाई माधोपुर की 3 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के चुनाव सितंबर 2020 के दौरान सूचनाओं की प्राप्ति एवं त्वरित संप्रेषण, मतदाताओं के लिए सुविधा केन्द्र, चुनाव संबंधी शिकायतों का पंजीयन एवं निस्तारण, आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए कलेक्ट्रेट के कक्ष नंबर 21 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर 07462-220602 पर तीन पारियों में लगातार कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी आत्मा परियोजना निदेशक अमर सिंह मोबाईल नंबर 9414665411 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा 9413380802 को बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में तीन पारियों एवं रिजर्व टीम सहित कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। प्रथम पारी में हेमराज मीना एवं विजय सिंहए दूसरी पारी में हेमराज मीना एवं दिनेश कुमार सिंहल तथा तीसरी पारी में बनवारी लाल रैगर एवं मेघराज मीना एवं आरक्षित दल में विमल कुमार एवं हरिचंद मीना को नियुक्त किया है। नियंत्रण कक्ष तुरंत प्रभाव से संचालित कर दिया गया है।

पंचायत चुनावों में दिव्यांगजनों की सहभागिता हो सुनिश्चित
सवाई माधोपुर।
आगामी पंचायत चुनावों में दिव्यांगजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सवाईमाधोपुर उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा ने दिव्यांगजनों के लिए कार्य कर रही संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक ली। बैठक में वंचित दिव्यांगजनों का नाम वोटरलिस्ट में जुड़वानें, मतदान के दिन दिव्यांगजनो को मतदान स्थल तक पहुंचानें एवं मतदान करवाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मदतान को लेकर दिव्यांगजनों का जागरुक करने एवं मतदान में उनको सहयोग कर मतदान कराने के लिए संकल्प लिया और हर तरह से मतदान के दौरान प्रशासन का सहयोग करने की बात कही ताकि दिव्यांगजन अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इस मौके पर चाइल्ड लाइन संस्था के अरविन्द सिंह चौहान ने भी विचार व्यक्त किए।

चिकित्साधिकारी की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी, संस्था पर समय पर पहुंच के दिये निर्देश
करौली।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की आमजन तक गुणवत्तापूर्ण पहुंच की सुनिश्चिता का जायजा सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने पीएचसी रोधई, पीएचसी औंड एव सीएचसी मंडरायल पहुंचकर लिया एवं आवश्यक सुधार के निर्देश प्रदान किए। जहां उनके साथ डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना व आईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा साथ रहे।
डॉ. मीना ने पीएचसी रोधई पहुंचकर मौजूद स्टाफ की जानकारी जुटाई, जहां उन्होंने चिकित्साधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए ओपीडी बढ़ाने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, समय पर ऑनलाईन पर्ची रजिस्ट्रेशन पर जोर देते हुये नियत समय पर संस्थान पहुंच-ठहराव के लिए मौजूद स्टाफ को पाबंद किया। उन्होंने पीएचसी औंड पहुंचकर मौजूद मरीजों से संस्था स्थित कार्मिकों द्वारा प्रदान सेवाओं की जानकारी जुटाई। चिकित्साधिकारी की गैर हाजिरी पर कार्मिकों से चिकित्साधिकारी की विगत दिनों में संस्था पहुंच की स्थिति से रूबरू हुए। उन्होंने ओपीडी, दवा स्थिति की जानकारी लेकर आमजन तक गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की प्रदानता सुनिश्चितिकरण के निर्देश प्रदान किये।
डॉ. मीना ने सीएचसी मंडरायल में उपस्थिति रजिस्टर अनुसार कार्मिकों जानकारी जुटाई। ओपीडी, आईपीडी, डिलेवरी एवं अंतरा इंजेक्शन की स्थिति से रूबरू होकर डिलेवरी वार्ड, वैक्सीन डिपो, जननी सुरक्षा वार्ड, जांच लैब सहित मरीज भर्ती वार्ड का निरीक्षण किया एवं लैब टैक्निसीयन को रक्त पट्टिका संग्रहण बढ़ाने एवं पीपीआईसीयूडी रोपण में बढ़ोतरी की आवश्यकता जताई।

चिकित्सा संस्थानों पर प्रतिदिन लिए जाएंगे कोविड-19 के सैंपल
करौली।
जिले को कोविड-19 के समुदाय स्तर के संक्रमण से बचाने हेतु प्रतिदिन चिकित्सा संस्थानों पर सैंपल लिये जाएंगे। सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिला अस्पताल करौली, उप जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिदिन सैंपल लिये जाने की प्रक्रिया जिलेभर में शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जुखाम, खांसी, बुखार के लक्षण वाले नजदीकी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल एवं सीएचसी पर पहुंचकर सैंपल दे सकते हैं।