डी.एस. साईंस अकेडमी में हो रहा है प्रतिभाओं का सम्मान

गंगापुर सिटी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा-2020 में 90 प्रतिशत व 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले करौली व सवाई माधोपुर जिले के विद्यार्थियों का स्थानीय नसिया कॉलोनी स्थित डी.एस. साईंस अकेडमी प्रांगण में शिक्षक दिवस 5 सितम्बर से प्रतिदिन 25-25 विद्यार्थियों का सोशल डिस्टेसिंग व मेडिकल एडवाईजरी की पालना करते हुए चल रहे प्रतिभावान सम्मान समारोह की श्रृंखला जारी है।
इन्स्टीट्यूट के निदेशक इंजी. उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि 5 सितम्बर शिक्षक दिवस से प्रारंभ प्रतिभा सम्मान समारोह की श्रृंखला कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व अग्रवाल शिक्षण संस्थान के महामंत्री पंकज गुप्ता ने कार्यक्रम के अध्यक्ष पद की शोभा बढ़ाई। इसी प्रकार 7 सितम्बर के कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राधेश्याम मीना मुख्य अतिथि रहे व महेश चन्द मीना (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनिल टोडवाल ने की।
कार्यक्रम की कड़ी में 8 सितम्बर को गोविन्द गुप्ता (व्यापार मण्डल अध्यक्ष) मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता राजकुमार गोयनका (अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष) ने की व मोनिका जैन (समाजसेविका) विशिष्ट अतिथि रहीं।
इसी प्रकार 9 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में मुख्य अतिथि डॉ. क्षितिज गुप्ता (सी.पी. हॉस्पिटल) व प्रोफेसर रामकेश आदिवासी ने कार्यक्रम के अध्यक्ष पद की शोभा बढ़ाई।
10 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विजेन्द्र कुमार गुप्ता (प्रभारी, ब्लड बैंक राजकीय चिकित्सालय, गंगापुर सिटी) व अध्यक्षता रीना पल्लीवाल (डायरेक्टर, नेशनल पब्लिक स्कूल, गंगापुर सिटी) एवं विशिष्ट अतिथि गौरव मंगल (अध्यक्ष अग्रवाल समाज युवा संगठन, गंगापुर सिटी) रहे व गुरुवार को भी प्रतिभावान बच्चों को विधिवत् सम्मानित किया गया।
प्रतिदिन होने वाले सम्मान समारोह में प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा रत्न अवार्ड, मेडल व आकर्षक प्रशस्ति-पत्र देकर नवाजा जा रहा है। अभिभावक संग छात्र सम्मान पाकर प्रसन्न हो रहे हैं। इंस्टीट्यूट के हैड आशुतोष वर्मा (आईआईटी, कानपुर) द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक सेशन में बच्चों को मॉटीवेशन देकर सफलता के यूनिक टिप्स बताए जा रहे है। कार्यक्रम संयोजक इंजी. प्रदीप यादव (एम.डी.) द्वारा व्यावहारिक प्रॉब्लम्स के सोल्यूशन बताए जा रहे हैं।
प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि यह प्रतिभा सम्मान समारोह अभी जारी रहेगा। संबंधित प्रतिभावान 25-25 छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन मोबाइल पर सूचना देकर सम्मान के लिए बुलाया जा रहा है। संस्थान के सीएमडी अवधेश कुमार शर्मा ने कहा कि कोई भी प्रतिभावान छात्र-छात्राएं सम्मान से वंचित न रह पाये।