कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में 48 साल के सौरव गांगुली का इलाज चल रहा है. उन्हें शनिवार को दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) अस्पताल में एक दिन और रहना चाहते हैं. उन्हें अब बुधवार की बजाए गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. अस्पताल ने ताजा बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में 48 साल के सौरव गांगुली का इलाज चल रहा है. उन्हें शनिवार को दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था. अब घर पर ही गांगुली के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी.
Read Also: जानवरों पर संकट:रावतभाटा में जंगल से बाहर आए भालू के बच्चे को वाहन ने मारी टक्कर
अस्पताल ने बुधवार सुबह बताया, ‘गांगुली को कल (गुरुवार) छुट्टी मिलेगी, क्योंकि वह एक दिन और यहां रहना चाहते हैं.’ बयान में कहा गया है कि डॉक्टर उन पर निगरानी रखे हुए हैं और समय-समय पर उपयुक्त कदम उठा रहे हैं.
सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) की शनिवार को एंजियोप्लास्टी की गई थी. अस्पताल के मुताबिक, गांगुली के दिल की नसों में बाकी ब्लॉकेज के लिए होने वाली अगली एंजियोप्लास्टी पर फैसला बाद में लिया जाएगा, क्योंकि वह पहले से काफी बेहतर हैं.
जाने-माने कार्डिय़ोलॉजिस्ट डॉ. देवी शेट्टी ने मंगलवार को कहा था, ‘सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) फिट हैं और अब वह फिर से सामान्य जीवन की ओर लौट सकते हैं, जैसा कि वह पहले थे. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.’
Read Also: दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक के मैनेजर को गोली मारकर पौने 11 लाख लूटे
डॉ. शेट्टी ने मंगलवार को वुडलैंड अस्पताल में गांगुली का उपचार कर रहे 13 डॉक्टरों से मिले. उन्होंने कहा, ‘गांगुली जल्द स्वस्थ हो जाएंगे क्योंकि उनका हृदय उसी तरह काम कर रहा है जैसा कि 20 साल की उम्र में करता था.
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel