जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जाए, बिना चिकित्सकीय जांच के कोई जिले में प्रवेश नहीं करें

सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमित सवाई माधोपुर जिले की सीमा से लगते हुए भरतपुर, धोलपुर व टोंक जिले में पाये गये है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि सवाई माधोपुर जिले के लोगो के हित को दृष्टिगत रखते हुए जिले में निवासी लोग अपने घरो से अत्यावश्यक कार्य के अतिरिक्त बाहर नही निकले और विशेष परिस्थितियों को छोड़ते हुए जिले से बाहर नही जाये। जिले से बाहर जाने वाले और अन्य जिलों से जिले की सीमा में आने वाले लोगो के स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाना अत्यावश्यक है।
जिले की सीमाओं पर निगरानी किये जाने के लिए पुलिस चेकपोस्ट स्थापित की हुई है। उन चेकपोस्टो पर आने जाने वाले लोगो की स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों की टीम भी गठित की गई है। यह चिकित्सक दल की टीम जिले में आने-जाने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही है। अब यह संभावना है कि लोग मुख्य सड़क मार्गो से बाहर नही जाकर अन्य मार्गो से भी जिले में बाहर जा सकते है और जिले में प्रवेश कर सकते है। जिले के अन्य मार्गो पर भी पुलिस चेकपोस्ट गठित कर लोगो की चिकित्सा परीक्षण कराये जाने के लिए पर्याप्त चिकित्सा दल भी प्रत्येक चेकपोस्ट पर लगाया जाना सुनिश्चित करने के निदेश दिए गए है। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने और संक्रमण से बचने के लिए राज्य सरकार की एडवाईजरी की पालना कराने के लिए ग्रामवार कम से कम 3-4 कोविड वालिंटियर्स तैयार किये जाये तथा उनसे सांयकाल सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाये। यदि कोई व्यक्ति गांव से बाहर का गांव में आता है या गांव के किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार की बिमारी से पीड़ित है तो उसकी चिकित्सक दल की राय के अनुसार होम/संस्थागत क्वारंटाईन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। संबंधित पुलिस उपाधीक्षक से भी सामंजस्य स्थापित कर उक्त कार्य को प्रभावी रूप से लागू किया जाये।