Strict Action: आमजन के वाजिब काम समय पर पूरे नहीं करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर की जायेगी

सवाईमाधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ समेत सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला स्तरीय अधिकारी भी कलेक्टेªट में आयोजित इस बैठक में उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बुधवार शाम को माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वीसी के माध्यम से दिये निर्देशों को अक्षरशः धरातल पर साकार करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बताया  कि लोगों के वाजिब काम समय पर पूरे करना प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी का दायित्व है। अगर किसी व्यक्ति का काम समय पर नहीं होता है तो उसे होने वाली पीड़ा के लिए सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सुशासन की दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रावधानों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें।

READ MORE: कोरोना वैक्सीन 16 जनवरी से 3 स्थानों पर लगेगी

कलेक्टर ने बताया कि यदि आपके स्तर पर कोई काम सम्भव नहीं है तो उसे उच्च स्तर पर रैफर करें। यदि कोई काम बजट अभाव या नियम विरूद्ध होने के कारण सम्भव नहीं है तो फरियादी को स्पष्टता और विनम्रता के साथ समझा दें। नामान्तरण, सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी, भू-संपरिवर्तन सहित अन्य राजस्व सम्बंधी मामलों का समय पर निस्तारण नहीं होने से आमजन अपने अधिकार से वंचित रहता है। इसमें देरी करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि सभी विभागों के कार्यालयों का नियमित और औचक निरीक्षण करें, कार्मिकों की उपस्थिति चैक करें तथा वहां आये आमजन से फीडबैक लें कि उनके काम समय पर हो रहे हैं या नहीं।
जिला कलेक्टर ने सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी नगर परिषद आयुक्तों को एक सप्ताह के भीतर ही मेगा समस्या समाधान शिविर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद सीईओ आर. एस. चौहान, एएसपी गोपाल सिंह कानावत, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा, सवाई माधोपुर नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।