
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) देवीलाल मीणा रहे मौजूद
गंगापुर सिटी। भारत सरकार के अमृत पर्यावरण महोत्सव एवं राज सरकार के हरियालो राजस्थान मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नंबर 3 गंगापुर सिटी में वृक्षारोपण महा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय में आवंटित लक्ष्य के अनुसार विद्यार्थियों को एक विद्यार्थी 10 पौधे लगाने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही 880 पौधे लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सवाई माधोपुर देवीलाल मीणा रहे। अध्यक्षता ओम प्रकाश बैरवा शहरी संकुल केंद्र प्रभारी एवं विशिष्ट अतिथि रूप सिंह मीणा जिला अध्यक्ष रेसला रहे।

इस मौके पर मुख्य अतिथि देवीलाल मीणा ने कहा कि पौधा लगाने के साथ ही पौधे का पूर्ण संरक्षण भी करना है। पर्यावरण से मानव जीवन का अस्तित्व है। वन वर्षा को आकर्षित करते हैं। पेड़ों से ही जलवायु संतुलन बना रहता है। वन हमारे देश का हरा सोना है। मानव जीवन का आधार वन ही है एवं आपदा प्रबंधन में सहायक होते हैं। मृदा संरक्षण में सहायक होते हैं एवं विश्व की महती समस्या ग्लोबल वार्मिंग के समाधान के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने स्लोगन के माध्यम से बताया कि एक पेड़ आपकी पहचान एक पेड़ आपकी मां के नाम।
अध्यक्षता करते हुए शहरी संकुल प्रभारी ओमप्रकाश बैरवा ने कहा कि प्रत्येक किशोर छात्र के लिए कम से कम 10 पौधे लगाकर उसे बड़ा होने तक पूर्ण संरक्षण देना है। विद्यालय ही नहीं अपितु आपके घर के आसपास खाली भूमि पर भी वृक्षारोपण करना है। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक शफी मोहम्मद ने स्टाफ और विद्यार्थियों के सहयोग से गड्ढ़े खुदवाकर पौधारोपण में सहयोग किया एवं कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यक प्रतिभा अग्रवाल, नितिन दीक्षित, राहुल मीना, बलराम मीना, केशव सैनी, राधा जादौन, जय प्रकाश महावार, श्वेता भारद्वाज, प्रिया अग्रवाल उपस्थित थीं।