वापस ले झूठा मुकदमा, पत्रकार संगठन ने सीएम को भेजा ज्ञापन

गंगापुरसिटी. इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आई.एफ. डब्ल्यू. जे.) राजस्थान की उप शाखा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उदयपुर में पत्रकारों के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमें को वापस लेकर दोषी पुलिस अधिकारी व अन्य कार्मिकों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की हैं। उपखंड अधिकारी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में उपखंड अध्यक्ष महेश शर्मा, मदनमोहन, दिनेशचंद, पवन शर्मा, पंकज शर्मा ने बताया है कि उदयपुर में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा महिला पत्रकार गीता सुनील पिल्लई व भूपेन्द्र सिंह चूड़ावत के साथ अभ्रद भाषा का प्रयोग कर धमकी दी। ऐसे पुलिस अधिकारी आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा नहीं कर सकते। ज्ञापन में दोषी पुलिस अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर पत्रकारों के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की गई हैं।