श्री वृंदावन धाम में अंतर्राष्ट्रीय कार्यसमिति की हुई बैठक

अंतर्राष्टीय महासभा का दो दिवसीय आयोजन
गंगापुर सिटी (वृन्दावनधाम)।
अंतर्राष्टीय महासभा का दो दिवसीय आयोजन अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के नौवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री वृंदावन धाम में अंतर्राष्टीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हुआ।
महासभा का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल आनंदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। महासभा का आयोजन अंतर्राष्टीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ।
महासभा में यूपी के उद्योगमंत्री नंद गोपाल (नंदी), भाजपा विधायक, वैश्य सम्मेलन के अंतर्राष्टीय, राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सहभागिता की।
प्रदेश अध्यक्ष ज्योति खण्डेलवाल ने प्रदेश महामंत्री चारु गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सरिता बंसल, प्रदेश मंत्री शिप्रा गोयल, जिला महामंत्री रचना मित्तल के साथ महासभा में भाग लिया।
प्रदेश मंत्री शिप्रा गोयल ने बताया कि महासभा में राज्यपाल ने बुजुर्ग महिलाओं के लिए मदद, नारी शिक्षा, महिलाओं के गुणों को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में स्थान दिलाने पर पर जोर दिया।

कैबिनेट मंत्री नंदी ने सभी वैश्य व्यापारी को उद्योगों में हरसंभव मदद देने का वायदा किया।
अंतर्राष्टीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि पूरे विश्व में वैश्य महासम्मेलन की 22 हजार इकाई कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सभी राज्यों एवं जिलों के माध्यम से 25 लाख पेड़ लगाने का बीड़ा उठाया गया है, जिसमें से 10 हजार रुद्राक्ष के पेड़ लगाए जाएंगे। अंतर्राष्टीय बाजारों में वैश्य व्यापार को स्थापित करने के लिए वैश्य फेडरेशन ने ऑनलाइन एप लॉन्च किया। अशोक अग्रवाल ने वैश्य बच्चों की शिक्षा पर विशेष मदद करने का वायदा किया।