मोबाइल एप से सुलभ हुई ई-संजीवनी सेवाऐं

-मोबाइल यूजर घर बैठे ले सकते हैं टेली-कसंल्टेशन सेवाएं
करौली।
ई-संजीवनी मोबाइल एप के द्वारा घर कसंल्टेशन सेवाएं संचालित है। मोबाइल उपयोगकर्ता घर बैठे अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाकर ई-संजीवनी एप डाउनलोड कर आसानी से टेली-कसंल्टेशन सेवाएं ले सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश मीना ने बताया कि प्रदेश में टेली-कसंल्टेशन सेवाएं चिह्नित चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है। प्रदेशभर में चिकित्सको को टेली-कसंल्टेशन सेवाओं के लिए पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि टेली-कसंल्टेशन सर्विसेज को सरलता और सुगमता से मोबाइल एप के माध्यम से लिया जा सकता है जिसमें एप में जाकर कॉल की जाती है और थोडी देर इंतजार के बाद टेली-परामर्श के लिए चिकित्सक आपके मोबाइल पर बीमारी जानने और उपचार के लिए जुट जाता है।