अनुज्ञापत्र धारी शस्त्र पुलिस स्टेशन में जमा करवायें


सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिले मे पंचायत आम चुनाव-2020 को शान्तिपूर्वक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने व जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मतदाता विशेषकर कमजोर वर्ग के मतदाता बिना किसी आतंक व भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी.सिंह ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधियों को नियंत्रित करने एवं विभिन्न वर्गों समुदायों के बीच टकराव होने के संभावना को ध्यान में रखते हुए सवाई माधोपुर जिले की नगर परिषद सवाईमाधोपुर व गंगापुर सिटी (नगरीय सीमा को छोड़कर) समस्त अनुज्ञापत्र धारियों के शस्त्र तत्काल प्रभाव से संबंधित पुलिस स्टेशन में जमा कराने के निर्देश जारी किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त आदेश  सीमा सुरक्षा बल, अर्द्धसैनिक बल, सशस्त्र पुलिस, सिविल डिफेन्स, होमगार्ड, बैंक के सुरक्षा गार्ड, केन्द्रीय/राज्य सरकार के उन कर्मचारियों पर लागू नही होंगे जो कि कानून व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत हो अथवा जिन्हें इस हेतु पृथक से अनुमति प्रदान की गई हों।
उन्होंने संबंधित थानाधिकारियों को शस्त्र धारियों के शस्त्रों को तत्काल संबंधित पुलिस थाने में जमा कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। आदेश की अवमानना करने वाले शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों के शस्त्र अनुज्ञापत्रों को निरस्त कर हथियार जब्त कर लिये जावेंगे।