अब किराने के सामान सप्लाई में नहीं होगी ज्यादा दिक्कत

वार्ड वाइज परमिशन मिलने से लोगों की परेशानियां घटी
गंगापुर सिटी।
कोरोना से बचाव के कारण गंगापुर सिटी शहर में कफ्र्यू लगाया हुआ है। ऐसी स्थिति में लोगों को खाने-पीने की चीजों की उपलब्धता में बड़ी दिक्कत आ रही थी। वहीं दूसरी ओर होम डिलीवरी भी सभी जगह नहीं पहुंच पा रही थी। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक अच्छा प्रयास किया है और वार्ड-वाइज कई किराना रिटेलर्स को पास जारी किए हैं। ताकि वह लोगों तक किराने से संबंधित सामान को उनके घर पर ही पहुंचा सके, यानी होम डिलीवरी कर सके।
बेअन्त सिंह ने बताया कि प्रशासन का यह कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को गंगापुर सिटी शहर के मिर्जापुर, सैनी कॉलोनी, लोको कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, महूकलां, नसिया कॉलोनी, कोलीपाड़ा, संजय कॉलोनी, सूरसागर, सिन्धी कॉलोनी, वैद्य कॉलोनी, नृसिंह कॉलोनी, श्रीनिवास मिल, अग्रसेन कॉलोनी, बंदरिया बालाजी आदि जगहों पर किराने के सामान की होम डिलीवरी चाहिए तो वह 8005563549 पर व्हाट्सएप्प कर सकता है। होम डिलीवरी नि:शुल्क है, उसका कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं है। डिलीवरी बॉय पूरी तरह सरकारी गाइडलाइंस को फॉलो करेंगे। सिंह का कहना है कि अभी थोक में कई चीजों की कीमतें बढ़ी हुई हैं, इससे रिटेलर्स को महंगा सामान खरीदना पड रहा है और इसका असर लोगों पर भी पड़ रहा है।