टीम आदिवासी ने गरीब व असहाय लोगों को की भोजन सामग्री वितरित

सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकारी एडवाइजरी का पालन करने की बात कही
गंगापुर सिटी।
प्रोफेसर रामकेश आदिवासी एवं उनकी युवा टीम आदिवासी ने वजीरपुर कस्बे में कोरोना से प्रभावित गरीब, असहाय, बेरोजगार श्रमिक वर्ग को भोजन की मूलभूत आवश्यक सामग्री वितरित की। उनके साथ-साथ युवा छात्र नेता जवान सिंह मौहचा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बृजभूषण खण्डीप, पिंटू बडोली, राजीव बड़ौदा, अमृत बड़ौदा, सुरेश नवाजीपुर, महेश कुसायं, रवि नयागांव, अंकित आदिवासी, रामू दादा सहित युवा टीम के सहयोगी युवा उपस्थित रहे।
जरुरतमंदों को आवश्यकतानुसार आटा, दाल, चीनी, तेल, सब्जी आदि के पैकेट बनाकर वितरित किए। इस कार्य में वजीरपुर थाने के थानाधिकारी सहित अन्य कोरोना योद्धाओं ने एवं पत्रकार फिरोज अख्तर ने सामग्री वितरित करने में पूर्ण सहयोग किया। वितरण प्रक्रिया के दौरान पूर्णत: सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर टीम आदिवासी की ओर से प्रोफेसर रामकेश आदिवासी ने अपील की कि सभी नागरिकों को राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों की अक्षरश: पालना करते हुए अपनी दैनिक दिनचर्या निर्धारित करनी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना करनी चाहिए। नित्य प्रति स्वयं को सैनेटाइज करें व आवश्यक रूप से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें । पुन: आने पर आवश्यक रूप से 20 सैकण्ड तक साबुन से हाथ धोवें।