कंडक्टर चला रहा था बस, चालक ने केबिन में युवती से ज्यादती की

जयपुर हाईवे : शोर मचाने पर बस रुकवाकर सवारियों ने की चालक की पिटाई

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हाइवे पर चलती बस में तेज आवाज में म्यूजिक के बीच चालक द्वारा केबिन में एक युवती के साथ ज्यादती करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान कंडक्टर बस चला रहा था। युवती के शोर मचाने पर बस को रुकवाकर सवारियों ने चालक की पिटाई की। युवती ने कानोता थाने में बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश निवासी 19 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 9 दिसंबर शाम 7 बजे कानपुर से जयपुर आने के लिए प्राइवेट बस में बैठी थी। कानपुर से बस रवाना होने के करीब आधे घंटे बाद चालक ने उसको कहा कि आपकी सीट के पास शराबी लड़के बैठे है। आप मेरे पास केबिन में बैठ जाओ। चालक के कहने पर वह अपनी सीट से उठकर बस की केबिन में बैठ गई। केबिन में चार लड़के और एक लड़की थी। तीन लड़के सीट पर बैठे थे और लड़की चालक सीट के ऊपर सीट पर लेटी थी।

रात करीब 11 बजे ऊपर सीट पर लेटी लड़की उतर आई। इस पर चालक ने उसे ऊपर सीट पर जाकर रेस्ट करने को कहा। युवती के लेटने के बाद रात करीब 2 बजे चलती बस में ड्राइवर उसके पास आकर लेट गया और जबरदस्ती करने लगा। चिल्लाने पर उसकी आवाज कोई सुन नहीं सके, इसलिए केबिन का गेट बंद कर कंडक्टर ने म्यूजिक सिस्टम तेज आवाज में चला रखा था। केबिन में कंडक्टर के अलावा कोई नहीं था। चिल्लाने पर अन्य सवारियों ने बस को रुकवाया। कानोता पेट्रोल पंप के पास बस रोकते ही कंडक्टर वहां से भाग गया।

सवारियों के पूछने पर उसने बस ड्राइवर के जबरदस्ती करने के बारे में बताया। बस ड्राइवर और सवारियों में झगड़ा हो गया। लोगों ने आरोपी बस ड्राइवर आरिफ खान को पकड़कर पिटाई कर दी। झगड़े की सूचना पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले को शांत करवाकर पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।