राज्य सरकार की मंशा कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये

राजसंमद । सहकारिता मंत्री एवं राजसंमद जिले के प्रभारी उदयलाल आंजना ने कहा कि सरकार और हमारी मंशा  है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोये इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सभी आवश्यक व अन्य कदम उठा रही है । उन्होंने कहा कि सरकार अधिकतम जरूरत मंदो को खाद्यान्न  सामग्री पहुचाने का प्रयास कर रही है । 
आंजना राजसंमद जिला कलेक्टे्रट कार्यालय के सभागार में कोरोना महामारी को लेकर आयोजित समी़क्षा बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में उन्होंने  गेंहू खाद्यान्न  वितरण के लिये चयनित व्यक्तियों का सर्वे कराने आर्थिक सहायता  आदि पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि इस अवसर पर हमें मिलजुलकर सभी के सहयोग से कार्य करने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति को हरसंभव मदद दी जायेगी चाहे वे राज्य से मिले या केन्द्र सकरार से प्राप्त हो । बैठक मे विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने उनके क्षे़त्र में दी जा रही सहायता और प्रबन्धों के बारे में बताया व इसके साथ ही अपने सुझाव भी रखें। इसके साथ ही कुम्भलगढ विधायक सुरेन्द्र सिहं राठौड, राजसमन्द विधायक ने भी अपनी बात रखी और इस सम्बन्ध में चर्चा कर अपने सुझाव दिये। बैठक में पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने कहा कि प्रशासन व अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे है व किसी प्रकार की कोई कमी नही है। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने इस बात पर सहमति जताई कि सभी  निर्धन वर्ग के जरूरतमंदो को किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो व सभी आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास किया जाये।
बैठक में जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार पोसवाल  ने जिले में चल रहे कोरोना महामारी को लेकर इंतजामों के बारे में बताया ।  इस अवसर पर समाजसेवी देवकी नन्दन गुर्जर , समाजसेवी हरिसिंह राठौड ने भी अपने क्षेत्र की जानकारी दी।  बैठक में अतिरिक्त स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।