
कुशलगढ़। कुशलगढ़ के बाबा श्याम मंदिर में द्वितीय पाटोत्सव 12 जुलाई शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
11 जुलाई से रामायण पाठ कार्यक्रम की शुरुआत होगी और 12 जुलाई को प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक बाबा श्याम, श्री हनुमान जी महाराज, श्री गणेश जी महाराज और स्थान देवता का दिव्य अभिषेक पंडित एवं ज्योतिषाचार्य अशोक दीक्षित के सानिध्य में दिव्य मंत्रोच्चार के साथ करवाया जाएगा। इसके बाद मंदिर समिति के सभी सदस्यों द्वारा हवन किया जाएगा।
दोपहर में कन्याओं एवं ब्राह्मणों को भोजन करवाया जाएगा। शाम को 7 बजे 1100 दीपकों के साथ बाबा श्याम की भव्य महाआरती का आयोजन रखा गया है, जिसके बाद संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम होगा।
बाबा के द्वितीय पाटोत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा, साथ ही फूल बंगला झांकी और प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक संतोष महंत, गौरव पंडित, अतुल मधुबन, गोलू सरदार और दीपक सलेमपुर ने बताया कि यह आयोजन बहुत ही भव्य और धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी भक्तों से अनुरोध है कि वे इस आयोजन में शामिल होकर बाबा श्याम की कृपा प्राप्त करें।