उघाडमल बालाजी की दान पेटी से चोरों ने किया माल साफ, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

गंगापुर सिटी। चोरी के बाद सीसीवी कैमरे की फुटेज चैक करते पुलिसकर्मी।

गंगापुर सिटी। गंगापुर शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की सबसे बड़ी आस्था के केंद्र सवाई माधोपुर रोड स्थित उघाडमल बालाजी मंदिर पर गुरुवार को बालाजी मंदिर प्रांगण के मुख्य दान पत्र पेटी से करीबन लाखों रुपए की नकदी को चोर चुराकर के ले गए। घटना का पता तब लगा जब मंदिर के पुजारी रामदास जी महाराज अखंड जल रही जोत की बाती को देखने के लिए मंदिर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि मुख्य दान पत्र की पेटी का ताला टूटा हुआ है और सारे रुपए गायब हैं। कुछ सिक्के वहां पर पड़े हुए थे। पुजारी ने चोरी की घटना की सूचना आसपास के दुकानदारों, ग्रामीणों एवं बालाजी महाराज के भक्तजनों को दी। इसके बाद कई लोग वहां पर इकट्ठा हो गए। पुजारी रामदास महाराज एवं कई लोग कोतवाली थाने पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने घटना के बारे में अवगत कराया एवं चोरी की रिपोर्ट सौंपी।
सूचना पर कोतवाली थाने से पुलिसकर्मी जाब्ते के साथ घटनास्थल उघाडमल बालाजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया साथ ही मंदिर के पुजारी एवं आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की।
मंदिर के पुजारी रामदास ने रिपोर्ट में बताया कि उघाडमल बालाजी मंदिर पर स्थित आश्रम पर वे 16 वर्ष से रह रहे हैँ एवं 3 वर्ष से नियमित रूप से पूजा-अर्चना कर रहे हैं। प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी सुबह की पूजा-अर्चना की। सुबह 11.30 बजे बालाजी महाराज का भोग लगाया। उसके पश्चात तबीयत खराब होने के कारण कुटिया में विश्राम करने के लिए चले गया। करीबन दोपहर 3 बजे नींद खुलने पर बालाजी महाराज की जल रही अखंड ज्योत को देखने पहुंचा तो वहां पर मुख्य दान पत्र पेटी का ताला टूटा हुआ था एवं दान दक्षिणा एवं नकदी सहित सभी गायब थे, कुछ सिक्के वहां पर पड़े हुए थे।
पुलिसकर्मियों ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
कोतवाली थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मंदिर परिसर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। इस दौरान दोपहर करीबन 2 बजे के लगभग 4 जनों ने मुख्य दान पत्र पेटी से नकदी पार की। मुख्य दान पत्र पेटी का ताला तोड़ा कैमरे में मुंह पर स्कॉर्प बांधे हुए तीन युवा व एक बुजुर्ग आदमी साथ था। दानपात्र पेटी मजबूत लोहे की चैन से बंधी हुई होने के कारण दान पत्र पेटी को नहीं ले जा सके और ताला तोड़कर के नकदी को ले गए।
पुलिसकर्मियों ने गहनता से जांच की। आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा ने दिन-दहाड़े हुई चोरी को लेकर के नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे पवित्र स्थल मंदिर की दानपेटियां सुरक्षित नहीं है। शीघ्र ही चोरियों का खुलासा कर नकदी को बरामद कर एवं चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की।
बालाजी महाराज के सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मंदिर प्रांगण पहुंच गए। सभी ने चोरी को लेकर के नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाए एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
गंगापुर सिटी। चोरी के बाद सीसीवी कैमरे की फुटेज चैक करते पुलिसकर्मी।