कोरोना के बारे में न तो लापरवाही बरतनी है, न ही घबराना है- जिला कलेक्टर

यथासंभव भीड में जाने से बचा जाए
सवाई माधोपुर।
पूरा देश एकजुटता से कोरोना वायरस के खतरे का सामना कर रहा है। जन स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था को देखते हुये यह बडा खतरा है लेकिन पूर्ण सजगता और ‘‘जीरो पैनिक’’ के माध्यम से ही इससे निपटा जा सकता है।
जिला कलेक्टर डॉ. एस. पी. सिंह ने आमजन से अपील की है कि वे बिल्कुल भी घबरायें नहीं यथासंभव भीड में जाने से बचें, जैसे सब्जी मंडी से सब्जी लानी है तो कम भीड वाले समय जायें, विक्रेता और अन्य लोगों से थोडी दूरी बनायें रखें, मास्क या रूमाल से चेहरे को ढकें। बार-बार साबुन से हाथ धोयें। खांसी, जुकाम, सामान्य फ्लू, लगातार नाक बहना, बुखार होने पर योग्य चिकित्सक के पास जायें, न तो इन लक्षणों के आधार पर डरें  कि आपको वायरस का खतरा है, न ही इतनी लापरवाही बरतें कि खुद ही एंटीबायोटिक लेना शुरू कर दें।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि इन दिनों में यथासंभव भीड में जाने से बचा जाए। किसी सामाजिक समारोह या भीड वाले स्थान पर  जाना आवश्यक हो तो पूर्ण सावधानी बरतें ।
उन्होंने बताया कि राज्य और केन्द्र सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की एडवाइजरी के हिसाब से विभिन्न उपायों की घोषणा की है। राज्य में 30 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, मॉल- सिनेमा हाल बंद कर दिये गये हैं। यह पहला अवसर की वायरस से बचाव के लिए सावधानी के रूप में शिक्षण संस्थाओं को बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य को देखते हुये ये कदम उठाए गए ह,ै क्योंकि एक बार यह वायरस काफी लोगों में फैल गया तो नियंत्रण करना काफी कठिन कार्य है, अतः अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। इन उपायों को लागू करने में अपना सहयोग दें ताकि कुछ ही समय में देश-दुनिया से यह वायरस समाप्त हो सके।