आज… इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर

कहां कम, कहां अधिक…राजस्थान में मानसून का रिपोर्ट कार्ड
जयपुर।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस मानसून सीजन अभी तक 10 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। कहां कम हुई कहां कम, इसका रिपोर्ट कार्ड इस प्रकार है। पश्चिमी राजस्थान में 324.2 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 30 प्रतिशत अधिक है। पूर्वी राजस्थान में 557.7 प्रतिशत बारिश हुई है जो सामान्य से एक प्रतिशत कम है। वहीं राजस्थान में 427.5 प्रतिशत बारिश हुई है जो सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जोधुपर में 65 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है जो प्रदेश में सबसे अधिक है। वहीं नौ जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, चूरू, पाली, जालौर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर में भी सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
वहीं 19 जिलों श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, भीलवाड़ा, सिरोही, अजमेर, सीकर, चित्तौडग़ढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, करौली, दौसा, भरतपुर और जयपुर में सामान्य बारिश हुई है। चार जिलों टोंक, बूंदी, अलवर तथा धौलपुर में सामान्य से कम बारिश हुई है। सबसे कम बरसात धौलपुर जिले में हुई है। यहां 29 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

वन महोत्सव के तहत वन मंडल परिसर में पौधरोपण
सवाई माधोपुर।
वन मंडल सवाई माधोपुर परिसर में 69 वां वन महोत्सव कार्यक्रम हुआ। जिसके तहत पौधरोपण किया गया। डीएफओ जयराम पांडे ने बताया कि वन महोत्सव के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के सौ पौधे लगाए गए। इस मौके पर पौधे लगाने के साथ ही पौधों की सुरक्षा एवं उन्हें पालने पोषने की जिम्मेदारी भी ली गई। कार्यक्रम में उपवन क्षेत्र के दशरथ सिंह, रेंजर सुरेश गुर्जर, दीपक शर्मा वनपाल एवं वन मंडल क्षेत्र के कार्मिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने पौधो का महत्व बताते हुए पौधों को लगाने के साथ उनके संरक्षण किए जाने का संकल्प व्यक्त किया।

 वन महोत्सव के तहत पौधरोपण करते डीएफओ।

राजस्थान में आज कोरोना के 716 मामले
जयपुर।
कोरोना संक्रमण रूकने का नाम ही नहीं ले रहा। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 716 नए केस सामने आए हैं। इनमें जयपुर में 129, जोधपुर में 111, कोटा में 47, झालावाड़ में 36, अलवर में 34, नागौर में 32, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 26, पाली और अजमेर में 25-25, धौलपुर में 22, गंगानगर में 19, हनुमानगढ़ में 18, चित्तौडग़ढ़ में 16, चूरू में 15, बारां में 14, उदयपुर और जालौर में 13-13, भरतपुर में 12, सिरोही और बांसवाड़ा में 11-11, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में 10-10, बूंदी में 9, सवाई माधोपुर और बाड़मेर में 8-8, टोंक में 6, दौसा में 4, राजसमंद में 3, झुंझुनू में 2 संक्रमित मिले।

समेकित बाल संरक्षण योजना की बैठक 14 सितंबर को
सवाई माधोपुर।
समेकित बाल संरक्षण योजना की क्रियान्विति के लिए बैठक 14 सितंबर को अपरान्ह साढे चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण इकाई की अध्यक्षता होगी। यह जानकारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई श्रद्धा गौत्तम ने दी।

अनुकम्पा नियुक्त कनिष्ठ सहायकों की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 15 सितंबर को
सवाई माधोपुर।
अनुकम्पा नियुक्त कनिष्ठ सहायकों की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 15 सितंबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने यह जानकारी दी।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 17 सितंबर को
सवाई माधोपुर।
राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में 17 सितंबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी राजस्व अनुभाग के प्रभारी अधिकारी भवानी सिंह पंवार ने दी।

बाल शक्ति एवं बाल कल्याण पुरस्कार के लिये ऑनलाईन प्रस्ताव आमंत्रित
15 सितंबर तक दे सकते है प्रस्ताव
सवाई माधोपुर।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा बाल कल्याण के क्षेत्र में बाल शक्ति पुरस्कार एवं बाल कल्याण पुरस्कार वितरण के लिए 15 सितंबर 2020 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रद्धा गौतम ने बताया कि बाल शक्ति पुरस्कार ऐसे बालको को दिया जाता है, जिन्होंने नवाचार, शिक्षा, खेलकूद, कला एवं संस्कृति, समाज सेवा और वीरता आदि में सराहनीय एवं असाधारण कार्य किये हैं। उन्होंने बताया कि बाल कल्याण पुरस्कार ऐसे संस्थानों एवं व्यक्ति जिन्होंने बाल विकास एवं बालकांे की सेवा, बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में असाधारण कार्य किये हैं को दिया जाता है। पुरस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट ूूूण्दबं.ूबकण्दपबण्पद पर सम्पर्क कर सकते हैं।

विशेष योग्यजनों की निर्वाचन में भागीदारी के संबंध में समिति की बैठक 14 सितंबर को
सवाई माधोपुर।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विशेष योग्यजनों की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 14 सितंबर को दोपहर दो बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह पंवार ने संबंधित अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों को बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है।