Trp Case में बड़ा खुलासा, बार्क के पूर्व सीईओ ने अर्नब को लेकर बताया ये राज

मुंबई पुलिस के सामने दिए एक बयान में बार्क इंडिया के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता ने बड़ा खुलासा किया है। कहा कि रिपबल्कि टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी से 12 हजार डॉलर मिले थे। इसके साथ ही 40 लाख रूपये भी मिले। ये रकम रिपब्लिक के पक्ष में रेटिंग से छेड़छाड़ करने को लेकर अदा की गई थी। टीआरपी छेड़छाड़ की पूरी जानकारी उस चार्जशीट से सामने आई है जो टीआरपी घोटाला केस में पुलिस की ओर से दाखिल की गई है।

बार्क के पूर्व कर्मचारी और केबल ऑपरेटर सहित 59 लोगों के बयान शामिल किए गए हैं। ऑडिट रिपोर्ट में कई न्यूज चैनल, रिपब्लिक टीवी, आज तक और टाइम्स नाउ के लिए बार्क के शीर्ष अधिकारियों की ओर से कथित टीआरपी में छेड़छाड़ और की बात की गई। दासगुप्ता ने अपने बयान में कहा कि टाइम्स नाउ में अर्नब गोस्वामी मेरे साथ काम करते थे। मैने बार्क के सीईओ के तौर पर 2013 में पद संभाल लिया था। वहीं साल 2017 में अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक टीवी लॉन्च किया। कई बार अर्नब ने मुझसे रेटिंग के लिए मदद करने की बात कही थी।

 इससे रिपब्लिक टीवी को नबंर एक रेंटिग मिल सके। यह साल 2017 से 19 तक जारी रहा।2017 में अर्नब गोस्वामी ने मुझे 6 हजार डॉलर की नकदी दी और इसके बाद 2019 में भी इतनी ही रकम दी। इसके साथ ही 40 लाख रूपये का भी भुगतान किया। बता दें कि 3600 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट मुंबई पुलिस की ओर से 11 जनवरी को दायर की गई थी। जिसमें बार्क फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट  भी शामिल थी। इसमें गोस्वामी और दास गुप्ता की बीच व्हाट्सएप चैट भी शामिल है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US